Rajasthan: हनुमानगढ़ के नोहर में टायर फैक्ट्री में लगी भयानक आग, आसमान पर छाया काला धुआं, करोड़ों के नुक़सान का अंदेशा 

Fire In Nohar: नोहर में पुराने टायरों की फैक्ट्री में भीषण आग लगने बाद आसमान में कई फ़ीट ऊपर काला धुआं उठता हुआ देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नोहर में टायर के कारखाने में आग लगने के बाद का मंज़र.

Hunumangrah News: राजस्थान के हनुमानगढ़ के नोहर में एक पुराने टायरों के कारखाने में लगी भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक़ यह आग नोहर के सोती रोड पर स्थित एक कारखाने में लगी है. आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. वहीं प्रशासनिक अमला आग बुझाने की पूरी कोशिश कर रहा है. दमकल और पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी हैं. 

आग भड़कने में मौसम बड़ी चुनौती बन रहा है. तेज हवा और आंधी आग में घी का काम कर रही है. जैसे ही आग लगने की खबर फैली आस-पास के लोग मौके पर जुट गए हैं. आग इतनी भयंकर है कि आसमान पर कई फ़ीट ऊपर काले बादल उठते हुए देखे जा सकते हैं , जो कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहे हैं. 

आग लगने के 2 घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर क़ाबू नहीं पाया गया है. जिले की दमकल के बाद अब नजदीकी राज्य हरियाणा से दमकल बुलवाई गईं हैं क़रीब 20 से ज्यादा टैंकर भी प्रयास में लगे हुए हैं. इस दौरान मौके पर मौके पर भारी भीड़ जुटी हुई है जिसे पुलिस भीड़ नियंत्रण करने का प्रयास कर रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें - 'मैं डिप्टी CM का बेटा बोल रहा हूं, सस्पेंड करवा दूंगा' CI के पास आया कॉल, पुलिस ने नंबर खंगाला तो यह पता चला

Rajasthan: 'इतिहास उठाकर देख लो, कितने कसूर कर बैठे' राइजिंग राजस्थान को लेकर राजेंद्र राठौड़ का जूली पर पलटवार