Rajasthan: दुबई से लॉरेंस गैंग के कहने पर भारत में लोगों को धमकाता था आदित्य, गिरफ्तारी का प्रोडक्शन वारंट जारी

आदित्य जैन पर आरोप है कि उसने दुबई में बैठकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण के इशारे पर मुहाना मंडी के एक फल व्यापारी सलीम खान को जान से मारने की धमकी दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस आदित्य जैन को दुबई से गिरफ्तार करके लाई थी.

Lawrence Bishnoi Gang: राजस्थान में संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) एक बार फिर दुबई से डिब्बा कॉल कर रंगदारी वसूलने वाले आरोपी आदित्य जैन को प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करने जा रही है. आदित्य जैन पर आरोप है कि उसने दुबई में बैठकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण के इशारे पर मुहाना मंडी के एक फल व्यापारी सलीम खान को जान से मारने की धमकी दी थी.

कुछ दिन पहले जयपुर पुलिस आदित्य जैन को दुबई से लेकर आई थी. 

लोगों को टारगेट करके देता था धमकी 

AGTF ने 10 अप्रैल को सीकर के सेठान निवासी इलियास को गिरफ्तार किया था, जो दुबई से भारत लौटने के बाद अपने घर में छिपा बैठा था. पूछताछ में इलियास ने सनसनीखेज खुलासा किया कि उसने ही सलीम खान की जानकारी वीरेंद्र चारण को दी थी और उसे डरपोक बता कर टारगेट करने को कहा था. योजना थी कि डर के चलते सलीम रकम दे देगा, जिसे हवाला के ज़रिए दुबई भेजा जाना था.

डिब्बा कॉल से धमकाता था 

व्यापारी की पहचान और उसकी आर्थिक स्थिति की पूरी जानकारी जुटाई गई. इसके बाद दुबई में बैठे आदित्य जैन ने डिब्बा कॉल (इंटरनेट आधारित वॉयस कॉलिंग सिस्टम) के ज़रिए व्यापारी को कई बार धमकाया. व्यापारी ने शुरू में बात को नजरअंदाज किया, लेकिन बार-बार कॉल आने पर मुहाना थाने में FIR दर्ज कराई.

दुबई और भारत में बैठे नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा था

जैसे ही AGTF को केस की जानकारी मिली, उन्होंने खुद इस मामले की जांच शुरू की. अब आदित्य जैन को जेल से प्रॉडक्शन वारंट पर लाकर जयपुर लाया जाएगा, ताकि उससे पूछताछ कर नेटवर्क के और भी तार खोले जा सकें. आदित्य पहले भी लॉरेंस और रोहित गोदारा के लिए डिब्बा कॉल करने के मामलों में नामजद रह चुका है. यह गिरोह व्यापारियों से रंगदारी वसूलने के लिए दुबई और भारत में बैठे नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें - गैंगस्टर बनने से पहले इश्क के चक्कर में थाने पहुंच गया था टोनी, शादी के बाद दुबई में रहती है पत्नी