बूंदी शहर के नेशनल हाईवे स्थित टनल के यहां अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मादा पैंथर की मौत का मामला सामने आया है. फोरलेन पर पैंथर मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला. लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां जांच पड़ताल करने के बाद पैंथर के शव को कब्जे लेकर वन विभाग लाया गया और पशु चिकित्सालय के डॉक्टरों ने जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम किया. सड़क हादसे में पैंथर के हाथ, पैर मुंह पर गंभीर चोटे लगी हुई थी.
गौरतलब है 3 दिन पूर्व भी बूंदी रामगढ़ अभयारण्य में टाइगर फाइटिंग के दौरान एक टाइगर की मौत का मामला सामने आया था. बूंदी शहर से सटे टनल और बालचंद पड़ा इलाके में करीब एक दर्जन से अधिक पैंथर का मूवमेंट हो रहा है.
सड़क को पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने कुचला
वन्य जीव प्रतिपालक विट्ठल कुमार ने बताया कि बूंदी टनल के पास नगर परिषद द्वारा मृत मवेशियों को फेंका जाता है जिसको शिकार करने के लिए वन्य जीव आसपास भटकते रहते हैं. इसी के पास यह पैंथर आया था, तभी सड़क को पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया जिससे चलते उसकी मौत हो गई.
प्रशासन को चाहिए कि बफर जोन के पास ऐसे मृत मवेशियों को नहीं डालें. गश्ती दल प्रभारी नरेंद्र सिंह का कहना है कि संभवत प्रथम दृष्टया किसी बड़े वाहन के टकराने से पैंथर की मौत हुई है मामले की जांच की जा रही है अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए टाइम भेज दी गई है.
नेशनल हाइवे पर पैंथरों की मौत का सिलसिला जारी
बूंदी में 2 माह के भीतर 4 पैंथरों की मौत हुई है. जिससे वन विभाग सहित वन्य जीव प्रेमियों में हड़कम मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार पहला मामला 11 दिसंबर को डाबी के गणेशपुर बडपू पठारी इलाके पैंथर की मौत हुई थी. इसी तरह दूसरा मामला 15 दिसंबर को इंद्रगढ़, तीसरा मामला 22 को गरडदा गोकुलपुरा सड़क पर हुआ था. जबकि चौथा मामला डाबी क्षेत्र के मालार्ट रोड पर घटित हुआ.
सभी मामलों में पैंथर के शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार करवा गया हैं. डाबी क्षेत्र इलाके में 1 दर्जन से अधिक पैंथर रह रहे हैं. बता दे कि वर्ष 2023 क्षेत्र के भीमलत के निकट गुफा में रेल की पटरी पर पूर्व में भी दो पैंथरों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी. जबकि 13 दिसंबर 2023 को भी डाबी क्षेत्र में 4 पैंथर की करंट की चपेट में आने से मौत हुई थी. अब सडक़ दुर्घटना से पैंथर की मौत हो गई जो चिंताजनक है.
यह भी पढ़ें - विधानसभा में रामनिवास गावड़िया और मदन दिलावर के बीच तीखी बहस, विकास अधिकारी के तबादले लेकर भिड़े