Rajasthan: 'SP की विदाई में ठुमके लगाने वाले तस्कर और हिस्ट्रीशीटर थे' नागौर SP की विदाई कार्यक्रम पर बोले बेनीवाल 

नागौर सांसद ने कहा कि जो लोग निषेधाज्ञा लागू करते हैं, वही लोग लोग इसकी धज्जियाँ उड़ा रहे हैं. यहां तो बाड़ ही खेत खाने वाली कहावत चरितार्थ हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हनुमान बेनीवाल ने नागौर SP के विदाई समारोह पर सवाल उठाए हैं.

Nagaur News: नागौर एसपी नारायण टोगस कि सोमवार को तबादले के बाद हुए विदाई समारोह पर सियासत भी गरमा गई है. नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ DJ बजाने वाले लोगों पर चालान करके DJ बंद होने की बात पुलिस करती है, ददूसरी तरफ भाजपा नेताओं के इशारे पर यह SP खुद DJ पकड़ता है, तो फिर SP की विदाई में DJ पर प्रतिबंध कहां गया ? 

हनुमान बेनीवाल ने आगे लिखा, ''मेरा भारत सरकार के गृह मंत्री श्री अमित शाह  जी से प्रश्न है कि क्या देश की संसद में पारित भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता केवल आम आदमियों के लिए लागू है ? मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा  से भी पूछना चाहता हूं कि क्या भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों के तहत लगाई जाने वाली निषेधाज्ञा की पालना करना उनके लिए जरूरी नहीं है ? जो इस निषेधाज्ञा को लगाने की सिफारिश करते है ?''

Advertisement

''ठुमके लगाने वालों में हिस्ट्रीशीटर,तस्कर और अपराधी''

नागौर सांसद ने कहा, ''आज SP के विदाई में घोड़ी लाने वाले से लेकर ठुमके लगाने वालों में से अधिकतर कई थानों की हिस्ट्रीशीटर,तस्कर और अपराधी थे. जो यह इंगित करता है कि ऐसे लोग जहां भी जाएंगे वहां वो पहले से ही संदेश दे रहे हैं  कि आपका पुलिस कप्तान माफियाओं और अपराधियों को पसंद करता है. यहां तो बाड़ ही खेत खाने वाली कहावत चरितार्थ हो गई. ''

Advertisement

''निषेधाज्ञा की धज्जियां उड़ती दिखीं''

बेनीवाल ने कहा, ''दिनांक 15 जुलाई से 8 अगस्त तक जिस जिला पुलिस अधीक्षक नागौर की सिफारिश पर जिला कलक्टर नागौर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला मुख्यालय, नागौर के सर्किट हाऊस से कलक्ट्रेट, रेलवे तिराहा से कोर्ट परिसर, कलक्ट्रेट, एसपी ऑफिस होते हुए नकाश गेट तक के सीमा क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू की है, उस निषेधाज्ञा की आज नागौर के जिला पुलिस अधीक्षक के विदाई समारोह में धज्जियां उड़ती दिखीं ,तो क्या उस SP की जिम्मेदारी सरकार तय करेगी ?''

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान में गुर्जर आरक्षण पर निर्णायक मंथन, आज जयपुर में होगी कैबिनेट सब कमेटी की अहम बैठक