Rajasthan: जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस-प्रशासन में अफरातफरी... छावनी में तब्दील हुआ पूरा परिसर

धमकी भरा यह ई-मेल प्रशासन को 14 अप्रैल की सुबह 7 बजे मिला था. लेकिन सोमवार को छुट्टी होने के चलते ईमेल 15 अप्रैल मंगलवार को संज्ञान में आया जिसके बाद जिला पुलिस को जांच के लिए कहा गया था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ में जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इस सूचना के मिलते ही पूरे पुलिस-प्रशासन में अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी. धमकी की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने बुधवार शाम 6 बजे से दो घंटे तक कलेक्ट्रेट को खंगाला. लेकिन प्रारंभिक जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. खास बात है कि धमकी भरा यह ई-मेल प्रशासन को 14 अप्रैल की सुबह 7 बजे मिला था. लेकिन सोमवार को छुट्टी होने के चलते ईमेल 15 अप्रैल मंगलवार को संज्ञान में आया जिसके बाद जिला पुलिस को जांच के लिए कहा गया था. 

बुधवार शाम करीब 5 बजे एएसपी जनेश तंवर के नेतृत्व में जंक्शन सीआई लक्ष्मण सिंह राठौड़, टाउन सीआई सुभाषचंद्र कच्छावा, सदर एसएचओ अजय गिरधर के अलावा आरएसी, विशेष शाखा सहित पुलिस लाइन का जाब्ता कलेक्ट्रेट पहुंचा और करीब दो घंटे तक कलेक्ट्रेट की जांच की गई लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.

Advertisement

गुरुवार को फिर होगी जांच

एएसपी ने कहा कि मेल के अनुसार मिनी सचिवालय में कोई आरडीएक्स या अन्य विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. बाकी मेल कहां से भेजी गई उसकी तकनीकी जांच होगी. गुरुवार को डॉग स्कवॉड और बम निरोधक दस्ता दुबारा कलेक्ट्रेट परिसर की जांच करेगा. 

Advertisement

क्या लिखा था मेल में

IED planted at Collector Office Premises 

Respected Riar Ma'am,

Critical Threat Alert - Classified Priority Alpha-1:

Classified intelligence confirms an RDX-based explosive device has been clandestinely planted at your Collector Office. The IED is programmed for detonation at 3:30 PM today

Advertisement

धमकी भरे मेल में लिखा- आरडीएक्स बेस्ड आईईडी इंस्टॉल कर दिया गया है. जिला कलेक्ट्रेट की ऑफिशियल मेल आईडी पर मेल आया था मेल में लिखा है- कलेक्टर रियार मैम.. मिनी सचिवालय में RDX इंस्टॉल कर दिया है, दोपहर 3:30 पर विस्फोट के लिए प्रोग्राम किया गया है.

पूर्व कलेक्टर के नाम से मिला था मेल 

जिला कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी का मेल पूर्व कलेक्टर के नाम से आया था, जिसमें शुरुआत रेस्पेक्टेड रियार मेम लिखा है. जबकि अभी हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर कानाराम है जो जनवरी 2024 से हनुमानगढ़ ने पदस्थापित है, इससे पहले हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर पद पर रुक्मणी रियार पदस्थापित थी.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: किराये के वाहन को लेकर लागू हुआ नया आदेश, जान लें यह 12 नियम... वरना होगी पुलिस कार्रवाई