सीएम भजनलाल के आदेश में राजस्थान में आयोजित होगा 'रोजगार उत्सव', 20 हजार युवाओं को मिलेगा नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भर्ती से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं विज्ञापन जारी करने से लेकर परीक्षा आयोजन, परिणाम घोषणा और दस्तावेज़ सत्यापन तक समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूरी की जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Rojgar Utsav: राजस्थान सरकार ने युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए दिसंबर महीने में ‘रोजगार उत्सव' आयोजित करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर यह आयोजन पूरे राज्य में किया जाएगा, जिसमें 20 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे. यह कार्यक्रम प्रदेश में रोजगार और आत्मनिर्भरता के नए अध्याय की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लंबित भर्तियों का शीघ्र निस्तारण किया जाए और पात्र अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएं. 

सीएम शर्मा ने कहा कि युवा शक्ति ही राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत है और सरकार का प्रयास है कि हर योग्य युवा को सम्मानजनक रोजगार मिले ताकि उसकी ऊर्जा प्रदेश निर्माण में लग सके.

किन-किन विभागों में दी जाएगी नियुक्ति पत्र

दिसंबर में होने वाले रोजगार मेलों के दौरान जेल विभाग में 900 जेल प्रहरी, पशुपालन विभाग में 2,500 पशुधन सहायक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में लगभग 14,000 पद, ग्रामीण विकास विभाग में करीब 2,600 पद और खान विभाग में 100 से अधिक नियुक्तियां दी जाएंगी. वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में अब तक लगभग 92 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं. दिसंबर के रोजगार उत्सव के बाद यह संख्या बढ़कर एक लाख 12 हजार हो जाएगी.

दस्तावेज़ सत्यापन पारदर्शी ढंग से पूरी की जाएं

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भर्ती से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं विज्ञापन जारी करने से लेकर परीक्षा आयोजन, परिणाम घोषणा और दस्तावेज़ सत्यापन तक समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूरी की जाएं. उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कार्मिक और संसाधन लगाए जाएं ताकि किसी प्रकार की देरी न हो.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने विश्वास जताया कि दिसंबर में आयोजित होने वाला रोजगार उत्सव हजारों परिवारों के जीवन में नई उम्मीद की किरण जगाएगा. यह आयोजन प्रदेश की नई रोजगार नीति का प्रतीक बनेगा, जहां सरकार, उद्योग और समाज मिलकर युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेंगे.

सरकार का कहना है कि रोजगार उत्सव के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया जा रहा है कि राजस्थान में रोजगार सृजन अब एक निरंतर प्रक्रिया बन चुका है. यह पहल न केवल बेरोजगारी को कम करेगी बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था और सामाजिक संरचना को भी सशक्त बनाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Jaipur News: फर्जी पुलिस बनकर जापानी युवक से लाखों की ठगी, सीकर का ठग जयपुर में गिरफ्तार