विज्ञापन

New Year Celebration: राजस्थान के ये 5 शहर बनें पर्यटकों की पहली पसंद, 70 प्रतिशत होटल हो चुके प्री-बुक

New Year 2025: राजस्थान न्यू ईयर और क्रिसमस के जश्न के लिए पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है. जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, पुष्कर और माउंट आबू जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं.

New Year Celebration: राजस्थान के ये 5 शहर बनें पर्यटकों की पहली पसंद, 70 प्रतिशत होटल हो चुके प्री-बुक
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan New Year Celebration 2025: राजस्थान पर्यटकों की पहली पसंद है, इसका बड़ा असर भी देखने को मिल रहा है. 21 दिसंबर से 1 जनवरी तक पर्यटन का सीजन पीक पर रहता है. इस दौरान यहां ज्यादातर होटल पहले से बुक हो चुके हैं. साथ ही फ्लाइट में ट्रैवेल करने वाले पैसेंजर में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. जयपुर के साथ-साथ उदयपुर, जैसलमेर, पुष्कर और माउंट आबू समेत कई जगहों पर पर्यटक क्रिसमस और न्यूज ईयर की पार्टी सेलिब्रेट करना पसंद कर रहे हैं. इन सभी जगहों पर पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए निजी होटल, रेस्ट्रां और क्लब में आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

पर्यटकों की बढ़ रही आवाजाही

राजस्थान में करीब 17 हजार होटल्स हैं, जिसमें (10% पांच सितारा और 3 सितारा हैं) फिलहाल 70 परसेंट से ज्यादा की प्री बुकिंग हो चुकी है. करीब 3 लाख टूरिस्ट यहां हर रोज आ रहे हैं. वहीं राजधानी जयपुर में 30 से 35 हजार पर्यटकों की रोजाना आवाजाही है. फिलहाल  जयपुर एयरपोर्ट 26 घरेलू शहरों और 6 अंतरराष्ट्रीय स्थलों के लिए सीधी कनेक्टिविटी मुहैया करवा रहा है. पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यहां प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतेजाम भी किए गए हैं.

राजस्थान के ये शहर लोगों की पहली पसंद

जोधपुर - जोधपुर पूरी दुनिया में ब्लू सिटी के नाम से जाना जाता है. यहां कई सारे फोर्ट्स और महल हैं. न्यू ईयर के लिए आप यहां खास तौर से मेहरानगढ़ किला और उम्मेद भवन आ सकते हैं.

उदयपुर - राजशाही चीजों से भरपूर उदपुर में आप एक रॉयल न्यू ईयर मना सकते हैं. ये शहर सिटी ऑफ लेक के नाम से बहुत मशहुर है. यहां 31 दिसंबर की पूरी रात जश्न का माहौल रहता है.

पुष्कर - पुष्कर लेक जैसी भी कई जगहे हैं जहां पर नया साल आने का जश्न मनाने में अलग ही आनंद आता है.

जयपुर - हवा महल के कारण जयपुर की चर्चा पूरी दुनिया में होती है. लोग इसे पिंक सिटी के नाम से भी जानते हैं. नए साल के लिए ये एक रोमांटिक डेस्टिनेशन हो सकता है.

माउंट आबू - जिस राजस्थान को लोग सिर्फ रेगिस्तान के लिए जानते हैं, वहां एक हिल स्टेशन भी है. यहां की हरियाली और सुंदरता देखते ही बनती हैं. पहाड़ों के बीच कम ठंडी में आप यहां नए साल के आने का जश्न मना सकते हैं

ये भी पढ़ें- दुनियाभर में 25 दिसंबर को मनाया जाएगा क्रिसमस का त्योहार, जानें 12 दिन कैसे होता है सेलिब्रेशन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close