Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में मूसलाधार बारिश का कहर, जयपुर समेत इन इलाकों के लिए जारी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने 12-15 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan weather

Rajasthan Monsoon: राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश से मौसम सुहाना होने के साथ ही जनजीवन भी अस्त-व्यस्त होने लगा है. लोगों को रोजमर्रा के काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.तेज बारिश के चलते घरों में पानी घुसने लगा है, लेकिन अच्छी बारिश के चलते बांधों में भरपूर पानी जमा हो गया है, जिससे किसानों के चेहरों पर खुशी है. वहीं मौसम विभाग ने 12-15 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

जैसलमेर में राहत कम

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के चौबीस घंटे में पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से भारी तथा पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थान पर हल्की से मध्यम बारिश हुई.  बीते चौबीस घंटे में चाकसू में सबसे अधिक 97 मिलीमीटर बारिश हुई. तापमान की बात करें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया . 

Advertisement

12 से 15 जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
Photo Credit: website

इन जिलों में रहा न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 21.2 डिग्री, अलवर में 23.6 डिग्री, जयपुर में 26.0 डिग्री, सीकर में 24.0 डिग्री, कोटा में 27.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.6 डिग्री, बाड़मेर 27.2 डिग्री, जैसलमेर में 28.0 डिग्री, जोधपुर में 27.0 डिग्री, बीकानेर में 26.7 डिग्री, चूरू में 25.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 27.3 डिग्री और माउंट आबू में 16.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement

12 से 15 जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम केंद्र के अनुसार 12-15 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में कुछ स्थान पर भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश हो सकती है. इसी तरह पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने का अनुमान है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भरतपुर में गैस टैंकर ने 2 बाइक सवारों को कुचला, सड़क पर बिखरे शरीर के कई हिस्से