Rajasthan Police Officer Transfer: राजस्थान में ट्रासफर पर लगे प्रतिबंध हटने के बाद अलग-अलग विभागों में कर्मचारियों के तबादले हो रहे हैं. मंगलवार को पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में हेड कॉन्स्टेबल और सहायक उप निरीक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं. पहले तबादलों की सूची जारी करने के लिए विभिन्न विभागों को 1 जनवरी से 10 जनवरी तक की डेडलाइन दी गई थी. हालांकि, बाद में 15 जनवरी तक तबादले की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया.
पहले 179 इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर
यानी अब 15 जनवरी तक सभी विभागों में ट्रांसफर-पोस्टिंग की सूची जारी हो सकेगी. इससे पहले पुलिस विभाग में 179 इंस्पेक्टरों के तबादलों की लिस्ट सामने आई थी. इसके बाद राजस्थान में 238 ग्राम विकास अधिकारियों का तबादला किया गया. राजस्थान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में कार्यरत 280 कनिष्ठ सहायकों का तबादला किया गया.
सहायक उप निरीक्षकों के तबादले
Topics mentioned in this article