राजस्थान परिवहन विभाग ने पकड़ा 5 लाख की टैक्स चोरी, एक ही नंबर प्लेट में कर दिया बड़ा खेल

बस मालिक एक ही नंबर पर दो बसों का संचालन कर रहा था. जिस बस पर ट्रैक्स बकाया था उसे ग्रामीण इलाके में दौड़ाया जा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Transport Department: राजस्थान परिवहन विभाग ने 5 लाख रुपये का टैक्स चोरी का मामला पकड़ा है. परिवहन विभाग ने इस मामले में बस मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बस को सीज कर लिया है. बताया जा रहा है कि बस पर 5 साल से 5 लाख रुपये का टैक्स बकाया था. लेकिन बस मालिक एक ही नंबर पर दो बसों का संचालन कर रहा था. जिस बस पर ट्रैक्स बकाया था उसे ग्रामीण इलाके में दौड़ाया जा रहा था. यह मामला चूरू जिले के सादुलपुर का है.

जिले के सादुलपुर में एक नंबर दो बसों पर लगाकर टैक्स चोरी करने के मामले में परिवहन विभाग ने बस मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक बस को सीज की है. यही नहीं जांच में पाया कि वर्ष 2020 से बस पर पांच लाख रुपए टैक्स के बकाया है.

Advertisement

रजिस्ट्रेशन के प्रावधानों का उल्लंघन

साल 2020 में बस की आरसी स्लेंडर करवाकर दूसरी बस पर नंबर लगाकर बिना किसी टैक्स के ग्रामीण क्षेत्रों में बस को दौड़ाया जा रहा था. परिवहन उप निरीक्षक रोबिन सिंह ने बताया कि जांच के दौरान वाहन बिना रजिस्ट्रेशन के प्रावधानों तथा मानकों का उल्लंघन करता पाया गया. वाहन का टैक्स अवधि 2020 से बकाया है. वाहन चालक बिना वैध लाइसेंस के बस को चलाता हुआ पाया गया.

Advertisement

नंबर प्लेट में किया था बड़ा खेल

परिवहन उप निरीक्षक रोबिन सिंह ने बताया कि  राजगढ़ में बसों की जांच की जा रही थी तथा जांच के दौरान एक बस पर शुद्ध हिंदी में नंबर अंकित थे तथा दूसरी बस पर रोमन शब्दों में जैसे 123 लिखते हैं दोनों बसों पर सेम नंबर लिखे थे. एक नंबर दो बसों पर लगा रखे थे. जांच की तो पता चला की पुरानी बस का ओरिजिनल नंबर आर जे 18 पी ए 2896 है. तथा इसी नम्बर प्लेट पर दूसरी नम्बर प्लेट लगाकर बस पर आर जे 10 पी ए 7894 नंबर लिखे थे. जबकि बस नंबर 7894 एक मिनी बस पर भी अंकित थे. जो बस मार्केट में खड़ी थी. दोनों बसों को पकड़ कर एक बस को सीज करने की कार्रवाई की गई उस बस पर वर्ष 2020 से पांच लाख रुपए का टैक्स बकाया है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः ACB Action: 15000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया ASI, एसीबी ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

यह वीडियो भी देखेंः