Rajasthan: राजस्थान में दो हादसों से हड़कंप, रोडवेज बस और यात्रियों से भरी बस पलटी, 45 से अधिक यात्री घायल

राजस्थान में सोमवार का दिन दो बड़े सड़क हादसों के साथ आया, जिसमें 45 से अधिक यात्री घायल हो गए. पहला हादसा पाली के सोजत सिटी के पास हुआ, जबकि दूसरा हादसा जोधपुर के ओसियां में हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Road Accident
NDTV

Rajasthan Road Accidents: राजस्थान में सोमवार का दिन दो बड़े सड़क हादसों के साथ आया, जिसमें 45 से अधिक यात्री घायल हो गए. पहला हादसा पाली के सोजत सिटी के पास हुआ, जबकि दूसरा हादसा जोधपुर के ओसियां में हुआ. दोनों ही घटनाओं में घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पतालों में पहुंचाया गया.

पाली में रोडवेज बस और दूध के टैंकर की टक्कर, 15 यात्री घायल

पहला हादसा पाली जिले के सोजत सिटी के पास सोमवार को  हुआ. यह हादसा नेशनल हाईवे 162 पर स्थित सांडिया गांव के पास  हुआ. जिसमें रोडवेज बस और दूध के टैंकर की भीषण टक्कर हो गई. यह बस सिरियारी से जयपुर की ओर जा रही थी.

15 यात्री घायल 

इस हादसे में बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए. सूचना मिलते ही चंडावल और सोजत पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. और सभी सभी घायल यात्रियों को एंबुलेंस की मदद से सोजत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

जोधपुर में पलटी बस, 30 से ज्यादा घायल

दूसरा हादसा, जोधपुर के ओसियां कस्बे  के बाहर पंडित जी की ढाणी रोड पर  हुआ, जहां एक बस पलट गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह हादसा एक कार को बचाने के चक्कर में हुआ.जांच में सामने आया कि चांडी गांव से जोधपुर की ओर जा रही थी.

Advertisement

30 से ज्यादा लोग हुए थे घायल

इस बस के पलटने से 30 से भी ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों की तत्परता से घायलों को उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से  गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं दूसरी तरफ दोनों मामलों में पुलिस ने बताया कि केस की जांच की जा रही है. उचित कार्रवाई कारण मालूम होने के बाद की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें; Rajasthan: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का वादा- खैरथल-तिजारा को बनाएंगे मैन्युफैक्चरिंग हब

Topics mentioned in this article