राजस्थान: बच्चों के जनाजे देख रो पड़ीं विधायक नौक्षम चौधरी, मकान गिरने पर मां के साथ दब गए 5 बच्चे

हादसा कामा इलाके के डुबोकर गांव में रात के समय हुआ. करीब 3 बजे दो मंज‍िला मकान भरभराकर ग‍िर पड़ा और घर में पांच बच्‍चों के साथ सो रही मां पर‍िवार सह‍ित दब गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बच्चों के जनाजे देख रो पड़ीं विधायक नौक्षम चौधरी

Rajasthan News: राजस्थान के डीग जिले में सोमवार दो मंजिला मकान गिरने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि हादसे में मां समेत 3 और बच्चे घायल हो गए. हादसे की सूचना पर काम विधायक नौक्षम चौधरी मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. इस दौरान विधायक ने एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी और सरकार व प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया.  

बच्चों के जनाजे देख रो पड़ी विधायक

मकान गिरने से हुए हादसे में जान गंवाने वाले दोनों मासूम बच्चों के जनाजे को देखकर विधायक नौक्षम चौधरी भी भावुक हो गईं और आंखों से आंसू छलक आए. बता दें कि यह हादसा कामा इलाके के डुबोकर गांव में रात के समय हुआ. उस समय सभी घर में सो रहे थे. करीब 3 बजे दो मंज‍िला मकान भरभराकर ग‍िर पड़ा और घर में पांच बच्‍चों के साथ सो रही मां पर‍िवार सह‍ित दब गई.

हादसे में 2 बच्चों की मौत

हादसे के तुरंत बाद मची चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी को मलबे में निकाला गया. हादसे में 5 वर्षीय बच्ची जारा की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य 5 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. बाद में 13 वर्षीय बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 

पिता हैदराबाद में चलाते जेसीबी

बच्चों की मां समेत 3 अन्य बच्चों को भरतपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, मृत बच्चों का पिता शमीम मेव हैदराबाद में हैं, जो वहां पर अपने बच्चों के पेट पालन के लिए मजदूरी करके जेसीबी मशीन चलाते हैं. हादसे में बच्चों की मौत की सूचना पर पिता गांव के लिए रवाना हो गए हैं. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

सुसाइड से पहले युवक ने कहा- जिंदगी से हार गया हूं... ले रहा हूं जल समाधि, 8 दिन बाद मिली लाश

सांवलिया सेठ से 3 छात्रों ने मांगी मन्नत...पूरी होते दर्शन को गए, 2 की दर्दनाक मौत तीसरा लड़ रहा जिंदगी की जंग

Advertisement