Bundi News: हिंडोली थाना क्षेत्र के बड़ा नया गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हुआ झगड़ा अचानक हिंसक हो गया. स्थिति उस समय और गंभीर बन गई जब मौके पर पहुंचे पुलिस दल पर ही हमला कर दिया गया. इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जबकि पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दो पक्ष आमने-सामने लाठी डंडा लेकर खड़े हुए हैं उसमें कुछ महिला भी दिखाई दे रही है इन दोनों पक्षों के बीच में पुलिस जवान आपस में बीच बचाव कर रहे हैं. कुछ महिलाएं हंगामा करते हुए दिखाई दे रही है और एक खेत मौजूद फसल पर भी आग लगा दी गई है.
पक्षों के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही थी
बताया जा रहा है कि बड़ा नया गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही थी. रविवार दोपहर को विवाद बढ़ने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर हिंडोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन तभी कुछ लोगों ने अचानक पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव और धक्का-मुक्की के कारण कई जवान घायल हो गए और स्थिति नियंत्रण से बाहर होती नजर आई.
उपद्रवियों ने हमले के दौरान पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की
सभी घायलों को तुरंत हिंडोली अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. पुलिस के उच्च अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उपद्रवियों ने हमले के दौरान पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की, जिससे वाहन की विंडशील्ड और अन्य हिस्सों को नुकसान पहुंचा है.
घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. थानाधिकारी सहदेव मीणा ने बताया कि पुलिस ने हमलावरों की पहचान शुरू कर दी है और बताया कि संदिग्ध लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सीआई मीणा ने साफ कहा है कि कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें- 'जानबूझकर निकाय चुनाव टाल रही सरकार' डोटासरा बोले- ब्यूरोक्रेसी चला रही भजनलाल सरकार