Rajasthan: दो पटवारियों को किया गया सस्पेंड, पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 के मामले SOG के रडार पर थे दोनों

SOG के निर्देश पर रेवेन्यू बोर्ड अजमेर से प्रशासन के पास पहुंचे पत्र के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो पटवारियों को सस्पेंड किया गया है. दो काफी समय से SOG के रडार पर थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में दो पटवारी सस्पेंड

Rajasthan Two Patwari Suspend: राजस्थान में पटवार भर्ती परीक्षा 2021 में धांधली के मामले में दो पटवारियों को सस्पेंड किया है. प्रशासन और पुलिस द्वारा पेपर लीक और परीक्षा में धांधली करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है . पूरे प्रदेश में एसओजी और एटीएस की सख्त निगरानी में अब तक 86 राज्य कर्मियों को सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है. जबकि 189 अन्य कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच अभी प्रक्रियाधीन है. धीरे-धीरे जांच पूरी होने के बाद आरोपी कर्मचारियों को पदों से हटाया जा रहा है. इसी दौरान सिरोही के दो पटवारियों पर गाज गिरी है.

SOG के निर्देश पर हुई पटवारियों पर कार्रवाई

आधिकारिक जानकारी अनुसार पटवारी भर्ती परीक्षा मामले में डाक ग्राम पंचायत के पटवारी दिनेश कुमार और मगरीवाडा ग्राम पंचायत पटवारी दिनेश कुमार को SOG के निर्देश पर रेवेन्यू बोर्ड अजमेर से प्रशासन के पास पहुंचे पत्र के आधार पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड किया गया है. तहसीलदार मंजू देवासी ने बताया कि जिला प्रशासन से पत्र आने के बाद डाक और मगरीवाडा पटवारी को सस्पेंड किया गया है.

Advertisement

डमी कैंडिडेट बिठाने का आरोप

बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी पटवारियों ने पटवार भर्ती परीक्षा 2021 में डमी कैंडिडेट बिठाकर धांधली की थी. दोनों ही लंबे समय से एसओजी की रडार पर थे. जांच पुख्ता होने के बाद एसओजी ने रेवेन्यू बोर्ड अजमेर को पत्र लिखकर दोनों को हटाने की मांग की थी. इसी आधार पर रेवेन्यू बोर्ड अजमेर से जिला प्रशासन को भेजे पत्र के बाद दोनों पटवारियों को सस्पेंड किया गया है.

Advertisement

निर्वाह भत्ता देय होगा

जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी द्वारा पत्र जारी करते हुए दोनों के विरुद्ध गंभीर आरोपों में अनुशासनात्मक कार्रवाई कर राजस्थान सिविल सेवा ( वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील ) नियम 1958 के नियम 13 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पद से हटाया गया है. निलंबन काल के दौरान दोनों का मुख्यालय कार्यालय उपखंड अधिकारी पिण्डवाड़ा रहेगा. इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः शातिर हाई प्रोफाइल ठग के लिए जयपुर पुलिस ने बिछाया जाल, दिल्ली से यूपी तक फैला था गिरोह

यह वीडियो भी देखेंः