Rajasthan: करौली के नादौती में तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत, गांव में पसरा मातम

आसपास मौजूद पशुपालकों ने घटना देख तुरंत गांव में सूचना दी. देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और दोनों को बचाने की कोशिश में जुट गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Karauli News: गुढ़ाचंद्रजी के नादौती उपखंड के पाल गांव में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. गांव के दो किशोर तालाब (एनिकट) में नहाने गए थे, जहां गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान पाल निवासी अवधेश बैरवा (15) पुत्र विजय बैरवा और प्रिंस बैरवा (14) पुत्र महेश बैरवा के रूप में हुई है. दोनों किशोर दोपहर में तालाब में नहाने पहुंचे थे. नहाते समय वे गहरे पानी में चले गए और बाहर नहीं निकल पाए.

काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया

आसपास मौजूद पशुपालकों ने घटना देख तुरंत गांव में सूचना दी. देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और दोनों को बचाने की कोशिश में जुट गए. काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन वे अचेत अवस्था में थे. परिजन और ग्रामीण उन्हें दौसा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. एक साथ दो किशोरों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया. गमगीन माहौल के कारण कई घरों में चूल्हा तक नहीं जला.

यह भी पढ़ें- जयपुर रिंग रोड पर भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत, हरिद्वार से अस्थियां बहाकर लौट रहा था परिवार

Advertisement