आदिवासी समाज के 12 लोगों की गैंग ने किया 7 बंदरों का शिकार, बेरहमी से कर दी हत्या

आदिवासी कथोडी समाज के 12 लोगों की गैंग ने 7 बंदरों का शिकार कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी. गैंग ने न केवल बंदरों को मार डाला, बल्कि उनके शवों के लोहे के हाशिए से टुकड़े-टुकड़े कर दिये.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुंभलगढ़ वन अभ्यारण्य क्षेत्र के कड़ेच ग्राम पंचायत के रींछवाड़ा गांव के जंगल आदिवासी कथोडी समाज के 12 लोगों की गैंग ने सात बंदरों का शिकार कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी. गैंग ने न केवल बंदरों को मार डाला, बल्कि उनके शवों के लोहे के हाशिए से टुकड़े-टुकड़े कर मांस कपड़ों की पोटलियों में भर लिया गया. सूचना मिलने पर हायला रेंज के फॉरेस्टर तुलसीराम मेघवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. 

आरोपियों ने अधिकारियों को घेरने की कोशिश की, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. बाद में बोखाड़ा रेंज से क्षेत्रीय वन अधिकारी जयंतीलाल गरासिया, फॉरेस्टर नारायण सिंह राणावत, वनरक्षक वीरेंद्र सिंह शेखावत ओर  वन विभाग की टीम मौके पर पहुचीं. तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से बंदरों का मांस, शिकार में प्रयुक्त हथियार और चार मोटरसाइकिल बरामद की गईं. सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके बोखाड़ा वन विभाग कार्यालय लाया गया. पूछताछ में उन्होंने बंदरों का शिकार करना कबूल कर लिया.

Advertisement

मामला दर्ज कर कोर्ट में किया गया पेश

वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की कड़ी धाराओं में मामला दर्ज कर सभी को गोगुंदा न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Advertisement

सभी आरोपी ओगणा थाना क्षेत्र के समीजा गांव के निवासी हैं. इन्होंने बंदरों को लोहे के तार से फंसा कर शिकार किया और फिर धारदार हाशिए से टुकड़े कर मांस पोटलियों में भर लिया.फिलहाल, वन विभाग ने पूरे क्षेत्र मे वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.

Advertisement

आदिवासी कथोडी समाज जंगलों में रहकर वन्यजीवों के शिकार से जीवनयापन करता था, लेकिन अब राज्य सरकार द्वारा उन्हें विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है. बावजूद इसके, इस तरह की घटनाएं न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि जैव विविधता के लिए भी बड़ा खतरा बन चुकी हैं.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: 6 साल की बच्ची के चेहरे को आवारा कुत्ते ने नोच खाया, दो दिन पहले भी एक बच्ची पर हुआ था हमला