विज्ञापन

दृश्यम फिल्म देखकर रची महिला की हत्या और लूट की साजिश, रहस्यमय गुमशुदगी का सनसनीखेज खुलासा

बॉलीवुड फिल्म 'दृश्यम' और टीवी शो ‘क्राइम पेट्रोल’ से प्रभावित होकर आरोपी ने वृद्ध महिला की हत्या और लूट की साजिश रची और उसे अंजाम दिया.

दृश्यम फिल्म देखकर रची महिला की हत्या और लूट की साजिश, रहस्यमय गुमशुदगी का सनसनीखेज खुलासा
आरोपी ने वृद्ध महिला की हत्या की

Rajasthan Crime: राजस्थान के उदयपुर जिले के उदयपुर जिले के फतहनगर थाना क्षेत्र में तीन महीने पुरानी एक रहस्यमय गुमशुदगी का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. 70 साल की बूढ़ी महिला चांदी बाई की फरवरी महीने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इस मामले में पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही थी. लेकिन पुलिस द्वारा खुफिया स्तर कर डिजिटल तरीके से जांच कर आखिरकार आरोपी तक पहुंचा गया. वहीं जब गिरफ्तारी हुई तो वृद्ध महिला के साथ हत्या और लूट का खुलासा हुआ.

बताया जा रहा है कि 70 वर्षीय वृद्ध महिला चांदी बाई की लूट के इरादे से हत्या कर शव को जला देने वाले आरोपी रमेश लोहार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी ने यह वारदात बॉलीवुड फिल्म 'दृश्यम' और टीवी शो ‘क्राइम पेट्रोल' से प्रभावित होकर की. 

गहनों से लदी चांदी बाई को देख रची लूट और हत्या की साजिश

चांदी बाई के परिजन द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर अनुसंधान प्रारंभ हुआ. सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने तकनीकी, डिजिटल और खुफिया स्तर पर जांच को अंजाम दिया. मृतका ढोल बजाने का काम करती थी और आखिरी बार 22 फरवरी को एक वैन में जाते हुए देखी गई थी. आरोपी रमेश लोहार ने पुलिस पूछताछ में कुबूल किया कि उसने अपने भाई के बारहवें के कार्यक्रम में चांदी बाई को गहनों में देखा था और तभी से उसकी हत्या और लूट की साजिश रच ली.

चांदी बाई

चांदी बाई

आरोपी ने कैसे की लूट और हत्या

22 फरवरी को वह चांदी बाई को झूठे बहाने से वैन में बैठाकर ले गया और अंधेरा होते ही लोहे के पाने से वार कर उसकी हत्या कर दी. शव को डंपिंग यार्ड में जलाया और जले हुए हिस्सों को घोसुण्डा बांध में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त वैन, लोहे का पाना, लूटा गया सोना-चांदी, गैसगन और मृतका का सामान बरामद कर लिया है. डीएनए जांच से यह पुष्टि हो गई कि डंपिंग यार्ड से मिले अवशेष चांदी बाई के ही हैं. फिल्मी अंदाज में अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी का पूर्व में बलात्कार का एक मामला भी दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने रमेश लौहार को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः जैसलमेर में संदिग्ध के रूप में पकड़ा गया सरकारी कर्मचारी, विभाग को बिना बताए गया था पाकिस्तान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close