Rajasthan: अवैध कॉल सेंटर से 41 लोगों की गिरफ्तारी, कई राज्यों के युवक-युवतियां कर रहे थे कनाडा के लोगों से ठगी

अवैध कॉल सेंटर के जरिए कनाडा के लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे. गिरफ्तार लोग दिल्ली, मणिपुर, मेघालय लेकर असम और अहमदाबाद के रहने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Call Center: राजस्थान में इन दिनों साइबर ठगी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. ऐसे में पूरा प्रदेश साइबर ठगी का गढ़ बनते जा रहा है. आए दिन साइबर ठगी की शिकायत पुलिस और साइबर सेल को मिलती है. जिसके बाद पुलिस साइबर ठगों के खिलाफ अभियान चला रही है. हाल ही में जोधपुर में साइबर ठगी के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. ये लोग अवैध कॉल सेंटर के जरिए हेराफेरी कर रहे थे. उनके ठिकानों पर करीब 15 घंटे की रेड चली थी. जिसमें साइबर ठगी से जुड़े कई चीजें बरामद की गई थी. अब नया मामला उदयपुर से आया है, जहां 41 लोगों को एक अवैध कॉल सेंटर से गिरफ्तार किया है. 

बताया जा रहा है कि अवैध कॉल सेंटर के जरिए कनाडा के लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे. अवैध कॉल सेंटर से 31 युवक और 10 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोग दिल्ली, मणिपुर, मेघालय लेकर असम और अहमदाबाद के रहने वाले हैं.

Advertisement

30 लैपटॉप 48 मोबाइल जब्त

उदयपुर पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. शहर की सवीना थाना पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जिसमें 31 युवक और 10 युवतियों को गिरफ्तार किया. एसपी योगेश गोयल ने बताया कि सवीना थाना क्षेत्र के डाकनकोटडा स्थिति द सफायर रिसोर्ट होटल में 'वन वे टेक्नोलॉजी' के नाम से एक अवैध कॉल सेंटर संचालित होने की सूचना मिली थी. जिस पर मौके पर पहुंच कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मौके से 30 लैपटॉप, 48 मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं.

Advertisement

अमेजन कर्मचारी बनकर दे रहे थे झांसा

आरोपी यहां बैठे-बैठे अमेजन का कर्मचारी बनकर कनाडा देश के लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे. इसमें सरगना दीपू भाई पटेल नामक आरोपी अमेज़न का लिंक और डाटा अन्य आरोपियों को देता था और आरोपी युवक युवतियां कॉल कर लोगों को झांसे में लेकर बिट कॉइन के माध्यम से पैसे ऐंठते थे. मामले में पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है. इसमें युवक युवतियां मेघालय, मणिपुर, दिल्ली, असम, अहमदाबाद के रहने वाले हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: भारतीय इंटेलिजेंस की बड़ी कार्रवाई, जैसलमेर में पकड़ा गया पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का ISI का एजेंट