राजस्थान यूनिवर्सिटी में बवाल, नोटों की माला पहनकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस, दोनों ने ही मार्किंग में गड़बड़ी और लाठीचार्ज के दौरान बदसलूकी के आरोपों पर अभी तक कोई विस्तृत टिप्पणी नहीं की है. हालांकि, प्रदर्शनकारी छात्रों के हिरासत में लिए जाने के बाद कैंपस में तनाव बना हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान विश्वविद्यालय में लाठीचार्ज: छात्रों को एक नंबर से फेल करने पर भड़का गुस्सा, कई हिरासत में
NDTV Reporter

Rajasthan News: जयपुर स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) में बुधवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को अंततः लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद छात्र नेता नीरज खीचड़, शुभम रेवाड़ समेत कई छात्रों को हिरासत में लिया है. छात्रों का गंभीर आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन जानबूझकर छात्रों को रिवैल्युएशन (पुनर्मूल्यांकन) की फीस वसूलने के लिए परेशान कर रहा है.

नोटों की माला पहनकर आए थे छात्र

छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन गलत तरीके से मार्किंग कर रहा है और जानबूझकर छात्रों को एक नंबर से बैक (फेल) कर दिया जाता है. इसी विरोध को दर्ज कराने के लिए प्रदर्शन का एक अनूठा तरीका अपनाया गया. प्रदर्शनकारी छात्र नोटों की माला पहनकर विरोध करने पहुंचे. छात्रों ने कहा कि हम ये नोटों की माला इसलिए लाए हैं, ताकि इसे विश्वविद्यालय प्रशासन को दे सकें. छात्रों का यह भी आरोप है कि कई छात्रों को जानबूझकर अगले सेमेस्टर में प्रमोट नहीं किया जा रहा है, जिससे उनका भविष्य खतरे में पड़ रहा है.

छात्र पिछले कई दिनों से इसी मुद्दे पर विरोध कर रहे थे, और कल रात भी कुलगुरु कार्यालय के सामने बैठकर उन्होंने प्रदर्शन किया था.

पुलिसकर्मियों पर बदसलूकी के आरोप

बुधवार को जब प्रदर्शनकारी छात्रों की संख्या बढ़ी और उन्होंने घेराव करने का प्रयास किया, तो पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया. प्रदर्शन के दौरान मौजूद अभिभावकों ने भी पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पुलिस ने लाठीचार्ज करते समय यह नहीं देखा कि सामने कौन आ रहा है और अंधाधुंध बल प्रयोग किया गया. छात्राओं ने विशेष रूप से पुलिस पर मारपीट करने और धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया है. छात्राओं का कहना है कि मौके पर पर्याप्त महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थीं, इसके बावजूद पुरुष पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की.

ये भी पढ़ें:- अमेरिका से भारत लाया गया अनमोल बिश्नोई, दिल्ली एयरपोर्ट से सीधा जाएगा पटियाला हाउस कोर्ट

LIVE TV देखें