Rajasthan: वसुंधरा राजे ने झालावाड़ की महिलाओं को दी खास सौगात, खुला पहला पिंक पीएचसी

Rajasthan News: झालावाड़ जिले की महिलाओं को एक खास तोहफा मिला है. जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए यहां पहला पिंक पीएचसी खोला गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vasundhara Raje

Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ जिले की महिलाओं को एक खास तोहफा मिला है. जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए यहां पहला पिंक पीएचसी खोला गया है. यह पहल पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने की है. इस नवाचार के माध्यम से जिले के खांडिया क्षेत्र में प्रदेश की पहली पिंक पीएचसी शुरू की गई है, जिसका संचालन पूरी तरह से महिलाएं करेंगी। इस पीएचसी में पूरा स्टाफ महिलाएं ही हैं.

झालावाड़ में खुली पहली पिंक पीएचसी

इस पिंक पीएससी का उद्घाटन गुरुवार को झालावाड़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक वसुंधरा राजे और झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह ने किया. इस दौरान उन्होंने संपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया.इस अवसर पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि इस शहरी डिस्पेंसरी में सब कुछ गुलाबी है. भवन गुलाबी है. कर्मचारियों की वर्दी गुलाबी है, ज्यादातर उपकरण और संसाधन भी गुलाबी हैं.यह महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रहा है.

अपने जन्मदिन पर रखी थी नींव

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 8 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वसुंधरा राजे ने पिंक पीएचसी की नींव रखी थी.जिसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री ने किया. उन्होंने बताया कि पिंक पीएचसी में पूरा स्टाफ महिला कर्मियों का है. साथ ही यहां फर्नीचर, पर्दे, परामर्श पर्ची, पेन और अन्य चिकित्सा संसाधन भी गुलाबी रंग के हैं. यहां पुरुष और महिला दोनों तरह के मरीजों का इलाज किया जाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जयपुर में ‘मद्रासी गैंग' का भंडाफोड़, ट्रेस आउट टेकनीक से उड़ाते थे सामान, फिर ट्रेन या बस से हो जाते थे रफूचक्कर

Topics mentioned in this article