VDO direct recruitment exam 2025: राजस्थान में VDO 2025 सीधी भर्ती परीक्षा आज, 850 पदों के लिए 5.50 लाख से अधिक अभ्यर्थियों देंगे एग्जाम

Rajasthan Jobs: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के जरिए ग्राम विकास अधिकारी (VDO) सीधी भर्ती परीक्षा- 2025 2 नवंबर, रविवार से आयोजित की जा रही है. इस भर्ती परीक्षा के कुल 850 रिक्त पदों को भरने के लिए 5.50 लाख से अधिक अभ्यर्थी एग्जाम में बैठने के लिए अपने अपने शहरों से निकल चुके है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
vdo recruitment 2025 exam
NDTV

VDO direct recruitment exam: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के जरिए आयोजित ग्राम विकास अधिकारी (VDO) सीधी भर्ती परीक्षा- 2025 का आयोजन आज 2 नवंबर , रविवार को प्रदेशभर में किया जा रहा है. इस भर्ती परीक्षा के लिए विभाग ने कुल 850 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में 5.50 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, जिसके चलते हर पद के लिए लगभग 648 दावेदारों के बीच कड़ा मुकाबला है.

 परीक्षा का समय और केंद्र

यह परीक्षा राजस्थान के 38 जिलों में निर्धारित1570 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. परीक्षा का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक एक ही पाली में किया जाएगा. परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग का समय अभ्यर्थियों के लिए सुबह 9:00 बजे का रखा है. इस समय तक उन्हें रिपोर्ट करना अनिवार्य है. बोर्ड के सख्त निर्देशों के अनुसार रिपोर्टिंग टाइन के एक घंटे के बाद सुबह 10:00 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

किन  किन आवश्यक दस्तावेजों को लाना होगा साथ 

बोर्ड ने परीक्षा को सुचारू और नकल विहीन ढंग से संपन्न कराने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उम्मीदवारों को अपने साथ ई-प्रवेश पत्र (Admit Card) की प्रिंटेड प्रति और एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र** (जैसे आधार कार्ड) ले जाना अनिवार्य है. ठंड के मौसम को देखते हुए, उम्मीदवारों को बिना मेटल बटन वाले गर्म कपड़े (स्वेटर, कोट) पहनने की अनुमति दी गई है. पुरुष अभ्यर्थी आधी आस्तीन की शर्ट/टी-शर्ट और महिला अभ्यर्थी सलवार सूट, साड़ी या आधी/पूरी आस्तीन का कुर्ता पहनकर आ सकती हैं. हवाई चप्पल (स्लीपर), सैंडल और जूते-मोजे पहनने की अनुमति है.

इस चीजों पर रहेगा प्रतिबंधित 

प्रतिबंधित वस्तुएं घड़ी, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, पर्स, हैंडबैग, ब्लू-टूथ डिवाइस और किसी भी प्रकार के आभूषण केंद्र के अंदर ले जाना सख्त मना है. परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और पुलिस बल तैनात है. परीक्षा समाप्ति के बाद, उम्मीदवारों को ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी घर ले जाने की अनुमति होगी, लेकिन प्रश्न पत्र वापस जमा कराना होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: VDO भर्ती परीक्षा से पहले बस स्टैंड पर मचा हाहाकार, कई घंटों तक लाइन में लगने से अभ्यर्थी परेशान 

Topics mentioned in this article