राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पटना में बिगड़ी तबीयत, जयपुर वापस लाने के लिए भेजा चार्टर प्लेन

राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष की पटना में सोमवार को तबीयत बिगड़ गई. देवनानी की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर विशेष विमान से डॉक्टरों की टीम भेजी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

Vasudev Devnani News: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पटना में अचानक तबीयत बिगड़ गई. स्पीकर देवनानी पटना में अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. तबीयत बिगड़ने पर राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष को इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्डियोलॉजी में भर्ती कराया गया है. इधर सूचना मिलते ही राजस्थान सरकार भी अलर्ट हो गई है. एक विशेष विमान से डॉक्टरों की एक टीम भेजी जा रही है. फिलहाल देवनानी की हालत स्थिर है. डॉक्टरों द्वारा उनकी एंजियोग्राफी की गई है. 

डॉक्टरों की टीम पटना भेजी

चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि यह समस्या एसिडिटी के कारण हुई है. शुरुआती जांच में ECG और अन्य परीक्षण किए गए. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. चिकित्सकों ने उन्हें आराम की सलाह दी है. उधर राजस्थान सरकार को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, तुरंत हरकत में आ गई. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फोन पर वासुदेव देवनानी से बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. राज्य सरकार के निर्देश पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दीपक माहेश्वरी और डॉ. गिरधर गोयल को विशेष विमान से पटना भेजा गया.

जयपुर वापस लाने की तैयारी

वासुदेव देवनानी ने जल्द से जल्द राजस्थान लौटने की इच्छा जताई है. उन्हें जल्द ही विशेष इंतजाम के साथ जयपुर वापस लाने की तैयारी की जा रही है. सीएम भजनलाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "विधानसभा अध्यक्ष के अस्वस्थ होने का समाचार मिला. मैं प्रभु से उनके शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं." वहीं, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी वासुदेव देवनानी जल्द स्वस्थ होने की कामना की. 

ओम बिरला ने सम्मेलन का किया उद्घाटन

दरअसल, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को पटना में 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन (एआईपीओसी) का उद्घाटन किया. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि यह तीसरी बार है जब बिहार लगभग 43 वर्षों के अंतराल के बाद इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. बिहार की धरती भारत की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और बौद्धिक विरासत का केंद्र मानी जाती है. 

Advertisement

कल सम्मेलन का होगा समापन

समापन सत्र को मंगलवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संबोधित करेंगे. इस अवसर पर उपस्थित अन्य प्रतिभागियों में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, बिहार विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्य मंत्री श्रवण कुमार आदि शामिल थे. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में आज शामिल नहीं हो पाए. कार्यक्रम के अनुसार उन्हें आज इस सम्मेलन में शामिल होना था.

यह भी पढे़ं- हर विधायक की सीट पर लगा है आईपेड, 'वन नेशन- वन एप्लीकेशन के तहत विधान सभा का सदन हो रहा है डिजिटल'- वासुदेव देवनानी 

Advertisement