Rajasthan: NDRF के इंतजार में ही खत्म हुई तलाश, नहर में बहे युवक का 16 घंटे बाद मिला शव

Rajasthan: अनूपगढ़ जिले के रावला मंडी में मंगलवार शाम इंदिरा गांधी नहर में बहे 20 वर्षीय विजेंद्र की तलाश आखिरकार तकरीबन 16 घंटे के बाद खत्म हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वीरेंद्र की तलाश करते हुए गोताखोर

Anupgarh News: राजस्थान में अनूपगढ़ जिले के रावला मंडी में मंगलवार शाम इंदिरा गांधी नहर में बहे 20 वर्षीय विजेंद्र की तलाश आखिरकार तकरीबन 16 घंटे के बाद खत्म हो गई. बुधवार दोपहर उसका शव गांव 365 हेड के पास नहर में तैरता हुआ मिला. एक किसान ने सबसे पहले शव को देखा और रावला पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद परिजनों ने शव की पहचान विजेंद्र के रूप में की. जिसके बाद रावला पुलिस ने अस्पताल की मॉर्चरी में शव का पोसेमार्टम के लिए रखवाया. 

16 घंटे बाद भी एनडीआरएफ टीम का इंतजार खाली रहा

विजेंद्र को ढूंढने के लिए रावला पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने 10 किलोमीटर तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन 16 घंटे से ज्यादा चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में  NDRF की टीम का इंतजार खाली हाथ ही रहा. इस बारे में  नायब तहसीलदार जयप्रकाश नारायण ने बताया कि घटना के बाद मंगलवार रात को ही NDRF को सूचना दे दी गई थी. रात में टीम न पहुंचने पर बुधवार सुबह भी लिखित सूचना भेजी गई, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि जब तक विजेंद्र का शव मिल गया, तब तक भी NDRF की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी. 

Advertisement

घर से बाजार का कहकर निकला था विरेंद्र

विजेंद्र के भाई नरेंद्र ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 6 बजे विजेंद्र बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था. उसके दोस्त ललित ने बताया कि वे दोनों नहर के पास मिले थे. वह अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने चला गया और विजेंद्र वहीं रुका था. 20 मिनट बाद जब ललित लौटा तो उसने देखा कि विजेंद्र नहर के पानी में बह रहा था और उसके कपड़े, चप्पल और बाइक किनारे पर रखे थे. पानी का बहाव तेज होने के कारण वह खुद को संभाल नहीं पाया और बह गया. ललित ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचित किया था.

Advertisement

 किसान ने विजेंद्र के शव को तैरते हुए देखा

स्थानीय गोताखोरों और पुलिस ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था, लेकिन सफल नहीं हो पाए. आखिर में, एक किसान ने विजेंद्र के शव को तैरते हुए देखा, जिसके बाद पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

Advertisement

'NDRF के पहुंचने से पहले तैरता मिला शव'

रावला पुलिस थाने के एसएचओ नवनीत सिंह ने बताया कि लगभग 12:30 विजेंद्र का शव नहर में तैरता हुआ मिला है. उन्होंने बताया कि रेस्क्यू के लिए नायब तहसीलदार ने एनडीआरफ की टीम को रात को सूचना दी गई थी. आज जब एनडीआरएफ की टीम रावला पहुंची तो उससे पहले विजेंद्र का शव नहर में तैरता हुआ मिल गया था. पुलिस ने शव को रावला के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

Wrriten By: Deepak Aggarwal

यह भी पढ़ें:  Rajasthan: छात्र संघ चुनाव रद्द करने पर बवाल! अजमेर में NSUI प्रतिनिधि लकी जैन ने शुरू की भूख हड़ताल 

Topics mentioned in this article