Rajasthan: गर्मी शुरू होते ही राजस्‍थान में पानी का संकट, 5 क‍िलोमीटर पैदल चलकर पानी लाती हैं मह‍िलाएं 

Rajasthan: भरतपुर में मह‍िलाओं ने सरकार से पानी की समस्‍या का समाधान करने की मांग की है. मह‍िलाओं का कहना है क‍ि उन्हें पानी खरीदकर पीना पड़ता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भरतपुर की मह‍िलाओं को पानी के ल‍िए 5 क‍िलोमीटर दूर जाना पड़ता है.

Rajasthan Water Crisis: राजस्थान के भरतपुर जिले में गर्मी की शुरुआत के साथ ही पानी का संकट गहराने लगा है. कई गांव ऐसे हैं, जहां पूरे साल पानी की समस्या बनी रहती है. ऐसा ही एक गांव है भरतपुर का रामनगर, जहां दशकों से गर्मी, सर्दी और बारिश, हर मौसम में जल संकट रहता है. गर्मियों में यह समस्या और विकराल रूप धारण कर लेती है. कई सरकारें आईं और गईं, लेकिन रामनगर गांव में पानी की समस्या का समाधान नहीं हो सका. यह समस्या अब ग्रामीणों के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है.

10 साल से झेल रहे परेशानी   

गांव में पिछले 10 वर्षों से पानी की कमी बनी हुई है. इस कारण लोगों को अपने दैनिक जीवन में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. गांव में चंबल पेयजल पाइपलाइन तो डली है, लेकिन पानी की आपूर्ति अनियमित है. ग्रामीणों को कभी-कभी ही पानी मिल पाता है, जिससे उन्हें मजबूरी में अपने पैसे से पानी खरीदना पड़ता है या 5 किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ता है. 

Advertisement

खरीदकर पानी पीने को मजबूर 

स्थानीय निवासी सत्येंद्र शर्मा ने बताया, "हमारे गांव में शुरू से ही पानी की समस्या रही है, लेकिन पिछले 10 वर्षों में यह और गंभीर हो गई है. लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए पैसे से पानी खरीदने को मजबूर हैं. गांव में चंबल पेयजल पाइपलाइन तो है, लेकिन उसमें पानी नहीं आता. हमने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं हुआ."

Advertisement

5 क‍िलोमीटर दूर से लाना पड़ता है पानी 

गांव की निवासी सुमन ने बताया, "हमारे पास आय का कोई स्थायी स्रोत नहीं है. दोपहर की धूप में पांच किलोमीटर दूर पैदल जाकर पानी लाना पड़ता है या फिर पैसे से खरीदना पड़ता है. लेकिन हमारे पास इतना पैसा भी नहीं कि रोज पानी खरीद सकें.हमारी सरकार और प्रशासन से यही मांग है कि पानी की समस्या का जल्द समाधान किया जाए."

Advertisement

यह भी पढ़ें: रेप केस के नाम पर ठग ने की डिमांड तो उधार लेकर चुकाए, 10 महीने डिजिटल अरेस्ट रहा CRPF जवान