करौली के एक गांव में दो साल से प्यासे 154 परिवार! जल जीवन मिशन के बावजूद नहीं मिल रहा पीने का पानी

गांव में दो साल से एक बूंद पानी तक की सप्लाई नहीं हुई है. लोगों को पीने का पानी भरने के लिए दो किलोमीटर दूर पैदल जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों की तुरंत जांच कराने की मांग की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जल जीवन मिशन के बावजूद नहीं मिल रहा पीने का पानी

Rajasthan News: राजस्थान में सरकार जल जीवन मिशन योजना को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है. इस योजना के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों को नल से जल उपलब्ध कराने का सपना दिखाया गया, लेकिन प्रदेश के कई इलाके ऐसे भी हैं, जो इसकी पहुंच से काफी दूर हैं. करौली जिले के मंडरायल ब्लॉक के अलवतकी व राहिर गांव आज भी सुविधा पानी के लिए जूझ रहे हैं. यहां 154 परिवार पिछले दो साल से पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं. परेशान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तुरंत पानी की व्यवस्था कराने की मांग की.

2 साल से नहीं हुई पानी की सप्लाई

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में दो साल से एक बूंद पानी तक की सप्लाई नहीं हुई है. लोगों को पीने का पानी भरने के लिए दो किलोमीटर दूर पैदल जाना पड़ता है, जिससे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत गांव में पाइपलाइन बिछाने और टैंक निर्माण का काम शुरू जरूर हुआ था.

योजना में जल जीवन मिशन समिति का गठन भी किया गया और ग्रामीणों ने चंदा लगाकर स्वयं पानी का टैंक बनवाया, लेकिन इसके बावजूद आज तक गांव में नल कनेक्शन से पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हुई. गांववालों ने कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि प्रशासनिक की लापरवाही के कारण पूरा गांव पानी के लिए भटक रहा है.

अधूरे कार्यों की जांच कराने की मांग

उन्होंने मांग की कि जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों की तुरंत जांच कराई जाए. गांव में पेयजल आपूर्ति शीघ्र शुरू की जाए, और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. ज्ञापन देने वालों में अलवतकी गांव के कई ग्रामीण शामिल थे, जिन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं मिला तो उन्हें सामूहिक आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

Advertisement

यह भी पढे़ं-

राजस्थान के भीलवाड़ा में हर दिन मिल रहा नया एड्स का रोगी, अब तक मिले 6314 HIV पॉजिटिव; यह है बड़ी वजह 

Rajasthan: दबंगों के कब्जे में बुजुर्ग की जमीन, न्याय के लिए पानी की टंकी पर चढ़े... सुबह से शाम तक बिना खाए हैं डटे

Advertisement