Rajasthan weather: राजस्थान में मकर संक्रांति पर भी कोल्ड टॉर्चर'जारी, अगले 4 दिन कड़ाके की ठंड, फिर 18 जनवरी से बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, अगले 4 से 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने वाला है. लेकिन इसके बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इसके चलते 18 और 19 जनवरी को जयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश के आसार है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Weather
NDTV

Today weather in Rajasthan: उत्तर भारत सहित पूरा राजस्थान इस समय भीषण शीतलहर की चपेट में है. कड़ाके की ठंड ने जनजीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. आलम यह है कि प्रदेश के कई हिस्सों में ओस की बूंदें बर्फ की सफेद चादर की तरह जमी हुई नजर आ रही हैं. हालांकि, मौसम विभाग का अनुमान है कि मकर संक्रांति पर सूर्य के उत्तरायण होने के बाद कपकपाती ठंड से मामूली राहत मिल सकती है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, अगले 4 से 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने वाला है. लेकिन इसके बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होने की संभावना है. इसके चलते 18 और 19 जनवरी को जयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश के आसार है 

करौली सबसे ठंडा

बीते 24 घंटों में राजस्थान के कई जिलों में पारा गिरने से हाड़ कंपाने वाली ठंड दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के 10 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. करौली 2.0 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे ठंडा इलाका रहा. वहीं, पाली 27.4 डिग्री सेल्सियस के साथ दिन में सबसे गर्म रहा.

10 से ज्यादा जिलों में 10 डिग्री से नीचे पारा 

इसके अलावा करीब 10 से ज्यादा जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. जिसमें अलवर में 03.2 डिग्री, फतेहपुर (AWS) 4.3 डिग्री, करौली (AWS) में 2.2 डिग्री, दौसा में 3.3 डिग्री, श्रीगंगानगर में 3.6 डिग्री और जैसलमेर 04.4 डिग्री दर्ज, नगौर (AWS) 04.4 डिग्री भीलवाड़ा में 08.6 डिग्री, पिलानी में 05.8 डिग्री दर्ज  किया गया.

Advertisement

कोहरे का डबल अटैक

सिर्फ ठंडी हवाएं ही नहीं, बल्कि घने कोहरे ने भी मुसीबत बढ़ा दी है, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ जैसे दक्षिणी जिलों में भी दृश्यता काफी कम रही. पूर्वी राजस्थान में भी मध्यम से घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे यातायात और सामान्य कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

18-19 जनवरी को बदल सकता है मौसम का मिजाज

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, अगले 4 से 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने वाला है. लेकिन इसके बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होने की संभावना है. इसके चलते 18 और 19 जनवरी को जयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश के आसार है जिसके कारण इन जिलों सहित आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. जिसके बाद बारिश के कारण फिजाओं में गलन बढ़ सकती है, जिससे सर्दी का अहसास और तीखा होगा. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले दो दिनों तक तापमान स्थिर रहेगा, लेकिन उसके बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे रात की ठिठुरन से कुछ हद तक निजात मिल सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'महिलाओं को पंचायत राज संस्थाओं में आरक्षण दिया तो पुरुषों ने आपत्ति जताई थी'- वसुन्धरा राजे 

Topics mentioned in this article