Rajasthan Rain: आज फिर करवट लेगा राजस्थान का मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Rajasthan Weather Update: आगामी 24 घंटे में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शेखावाटी क्षेत्र के सीकर, चूरू और झुंझुनूं, जयपुर, नागौर, दौसा, सवाई माधोपुर और टोंक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Weather

Today Weather in Rajasthan: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से खिली धूप से मंगलवार को लोगों को राहत महसूस हुई. नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिनभर आसमान में बादल छाए रहे. जिससे तापमान में मामूली गिरावट आई. इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से दो दिन तक कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.

बाड़मेर में तपन लगी है बढ़ने

बीते 24 घंटे यानी सोमवार के तापमान की बात करें तो राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. इस दौरान सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 35.0 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान संगरिया (हनुमानगढ़) में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  राजधानी जयपुर में भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 28.9 डिग्री और 17.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 30.3 डिग्री, जयपुर में 29.5 डिग्री, सीकर में 29.0 डिग्री, कोटा में 30.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 33.8 डिग्री, बाड़मेर में 35.6 डिग्री, जैसलमेर में 32.1 डिग्री, जोधपुर में 33.2 डिग्री, बीकानेर में 31.3 डिग्री, चूरू में 30.0 डिग्री, श्री गंगानगर में 28.2 डिग्री और माउंट आबू में 22.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement

आज से राहत के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 24 घंटे में शेखावाटी क्षेत्र के सीकर, चूरू और झुंझुनूं में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा जयपुर, नागौर, दौसा, सवाई माधोपुर और टोंक जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

19 और 20 फरवरी को भी बारिश के आसार

इसके साथ ही जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 18 से 20 फरवरी के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में कहीं-कहीं बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश होने का अनुमान है. 18 फरवरी को भरतपुर, जयपुर और बीकानेर में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. वहीं 19 और 20 फरवरी को भरतपुर, जयपुर, कोटा, बीकानेरऔर जोधपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. 
यह भी पढ़ें: अजमेर: दो समुदाय के बीच झगड़े से सांप्रदायिक तनाव, गुस्साए लोगों ने थाने को घेरा; भारी संख्या में पुलिसबल तैनात

Advertisement
Topics mentioned in this article