Rajasthan Weather: मानसून की विदाई से पहले एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. हालांकि, यह पश्चिमी विक्षोभ अभी बहुत मजबूत स्थिति में नहीं है. ऐसे में इसका ज्यादा और व्यापक असर देखने को नहीं मिलेगा. इसके बावजूद, इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में मौसम बदलने वाला है. ऐसे इसके प्रभाव से शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
चुरू में तपिश बरकरार
बीते 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. सर्वाधिक बारिश भुसावर (भरतपुर) में 38.0 मिलीमीटर दर्ज की गई. इस दौरान चुरू में अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान सिरोही में 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 59 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
इन जिलों में तापमान रहा न्यूनतम
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 23.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 24.7 डिग्री, जयपुर में 27.4 डिग्री, पिलानी में 24.0 डिग्री, सीकर में 25.3 डिग्री, कोटा में 25.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.2 डिग्री, बाड़मेर में 26.6 डिग्री, जैसलमेर में 25.6 डिग्री, जोधपुर में 25.7 डिग्री, बीकानेर में 26.5 डिग्री, चूरू में 24.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 27.5 डिग्री, नागौर में 23.7 डिग्री, सिरोही में 18.8 डिग्री, और दौसा में 29.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
19 सितंबर को 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी
जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार गुरुवार से एक परिसंचरण तंत्र उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है. इसके प्रभाव से 19 सितंबर को येलो अलर्ट जारी किया गाया है. इस दौरान अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, जिल्ल और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा / आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवा (20-25 kmph) चलने की संभावना है.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, प्रदेश से मानसून की विदाई का चरण 17 सितंबर से शुरू होता है, लेकिन इस बार तीन दिन पहले यानी 14 सितंबर से मानसून वापस लौटना शुरू हो गया. दूसरी तरफ 17 सितंबर को चार जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया था. यह अलर्ट 19 सितंबर को भी रहेगा. इसके प्रभाव से 18 से 22 सितंबर के दौरान भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा.
यह भी पढ़ें: कोटा में NEET-JEE छात्रों का CBSE में डमी एडमिशन, कोर्ट ने लगाई अभिभावकों को फटकार... अब जांच करेगी SIT