Ajmer: 20 मिनट की बारिश से अजमेर का ये हाल! गंगा प्रसादी में घुसा नाले का पानी, थालियां और भोजन लेकर भागे लोग

अजमेर में लोगों का कहना है कि जब 20 मिनट में बारिश से ऐसी बदहाली हो सकती है तो मानसून के समय की स्थिति भयावह होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजमेर में घर के बाहर ही गंगा प्रसादी का आयोजन हो रहा था
NDTV

Ajmer Rain: मानसून की शुरुआत से पहले ही अजमेर में एक साधारण सी बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है. अजमेर में मंगलवार 3 जून को मात्र 20 मिनट की बारिश से शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया. कई जगहों पर नाले का पानी लोगों के घरों के अंदर चला आया जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. अजमेर के वार्ड नंबर 48 में मेयो कॉलेज के पास सुनहरी कॉलोनी भट्टा की बस्तियों में पानी भर गया. इस दौरान इस इलाके में एक गंगा प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था, जब वहां बारिश के बाद अफरातफरी मच गई.

सुनहरी कॉलोनी में स्थानीय निवासी नरेश कुमार के घर परिवार के एक सदस्य की मृत्यु पर गंगा प्रसादी का आयोजन किया जा रहा था. लेकिन अचानक तेज बारिश शुरू हो गई जिसके बाद देखते-देखते इलाके में पानी भर गया. थोड़ी देर में नाले का पानी उफनता हुआ सीधे कार्यक्रम स्थल तक पहुंच गया.

प्रसादी का सारा भोजन भीगा

ये सब इतनी तेजी से हुआ कि किसी हलवाई अपने सामान भी नहीं उठा पाए और उनकी टेबल-कुर्सियां पानी में तैरने लगीं. बारिश से प्रसादी का सारा भोजन भी भीग गया. पानी भरता देख सारे रिश्तेदार थालियां लेकर इधर-उधर दौड़ते भागने लगे. बाद में लोगों ने आस-पास के दूसरे घरों में और घरों के बाहर बैठकर भोजन किया.

परिवार के एक सदस्य ने कहा,"इतनी छोटी सी, 20 मिनट की बारिश में अगर ये हाल है, तो अगर 2 घंटे बारिश हो गई तो यहां की स्थिति कितनी बदहाल होगी इसे आप समझ सकते हैं. नगर निगम ने यहां नाले के निर्माण के लिए बजट पास किया है लेकिन उस पर कब काम होगा ये किसी को पता नहीं."

Advertisement

मौसम विभाग ने 2 से 5 जून के दौरान अजमेर के अलावा बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में दोपहर बाद तेज गर्जना वाले बादल, 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान और बारिश की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें-: राजस्थान में अगले 4 दिन आंधी-बारिश और वज्रपात की जद में आएंगे 20 से ज्यादा जिले, अलर्ट हुआ जारी

Advertisement
Topics mentioned in this article