Rajasthan Rain: राजस्थान में थमा बारिश का दौर, बाढ़ जैसे हालात बरकरार; 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी

सोमवार को धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक और कोटा जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan weather
IANS

Rajasthan Weather: पूरे राजस्थान में भारी बारिश ने कहर बरपा रखा है. पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश का सिलसिला रविवार को धीमा पड़ गया. क्योंकि बिहार से शुरू हुआ निम्न दाब तंत्र उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश होते हुए राजस्थान पहुंचा, जो अब कमजोर पड़ गया है. फिलहाल यह दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और आसपास के पाकिस्तान क्षेत्र पर स्थित है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक राज्य में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. सोमवार को धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक और कोटा जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

माउंट आबू में जमकर बरसे मेघ

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा माउंट आबू तहसील में 145.0 मि मी हुई. इसके अलावा  61MM बारिश जोधपुर के बालेसर में हुई. बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर और सिरोही में भी रविवार को दिनभर हल्की बारिश हुई. वहीं, इन जिलों के कई इलाकों में 1 से 24MM तक बरसात दर्ज हुई. इसके अलावा कोटा, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, अजमेर, ब्यावर, टोंक, करौली, धौलपुर, भरतपुर, बूंदी, बारां, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर और उदयपुर में रविवार को भारी बारिश से राहत रही. इन इलाकों में आसमान में हल्के बादल छाए. कई जगह हल्की धूप भी निकली.

श्रीगंगानगर में थमा बारिश का दौर

मौसम विभाग द्वारा जारी डेली डाट रिपोर्ट के अनुसार,  राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 36.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 75 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
 

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को अजमेर में 21.7 डिग्री, अलवर 25.4 डिग्री, जयपुर में 24.5 डिग्री, पिलानी में 25.0 डिग्री, सीकर में 24.0 डिग्री, कोटा में 25.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.1 डिग्री, बाड़मेर में 25.1 डिग्री, जैसलमेर में 24.6 डिग्री, जोधपुर में 24.2 डिग्री, बीकानेर में 26.2 डिग्री, चूरू में 25.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 27.1 डिग्री, नागौर में 25.1 डिग्री, डूंगरपुर में 25.0 में डिग्री, जालौर में 26.0 डिग्री, सिरोही में 20.0 में डिग्री, करौली में 25.4 डिग्री और दौसा में 25.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement

5 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने सोमवार को 5 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक और कोटा जिलों और उसके आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

27-28 जुलाई से फिर शुरू होगी बारिश

मौसम विभाग का अनुमान है कि जैसलमेर और पश्चिमी राजस्थान के आसपास के क्षेत्र को छोड़कर शेष अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत की प्रबल संभावना है. राजस्थान में एक बार फिर सप्ताह भर बाद 27-28 जुलाई से बारिश का नया दौर शुरू होगा.फिलाहाल, एक सप्ताह के लिए बारिश में भारी कमी हो सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: माउंट आबू में 'बैंकॉक' विवाद, बीजेपी की गीता अग्रवाल के वायरल बयान से मचा सियासी हड़कंप