Rajasthan Weather: राजस्थान में सुबह-शाम अभी भी ठंड का माहौल है. पश्चिमी विक्षोभ ( Western Disturbance) का असर प्रदेश से खत्म हो गया है. जिसके चलते दिन के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगी है. अगले 48 घंटों के दौरान अधिकांश शहरों में दिन के अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिसके चलते एक बार फिर गर्मी का एहसास होगा. लेकिन 27 फरवरी से मौसम में फिर से बदलवा आने की आंदेशा है.
संगरिया रहा सबसे ठंडा
रविवार को सीकर, पिलानी समेत 8 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से सुबह- शाम की सर्दी कम होगी. हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर समेत कुछ शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.4 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान संगरिया(हनुमानगढ़) AWS में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को जयपुर में 13.6 डिग्री, सीकर में 9 डिग्री, कोटा में 13.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.8 डिग्री, बाड़मेर में 15.8 डिग्री, जैसलमेर में 13.6 डिग्री, जोधपुर में 15.6 डिग्री, बीकानेर में 17,2 डिग्री, चूरू में 10.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 11 डिग्री और माउंट आबू में 9.4 सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
27 से 1 मार्च तक बारिश से भीगेगा राजस्थान
जयपुर मौसम केंद्र ने अगले 48 घंटों के दौरान राजस्थान के कई शहरों के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया है। इस दौरान सभी शहरों में मौसम शुष्क रहेगा और तेज धूप खिलेगी। राजस्थान में 27 एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसके चलते राज्य में पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग और 28 फरवरी से 1 मार्च तक पूर्वी (जयपुर और भरतपुर संभाग)और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, इस सिस्टम का असर 1 मार्च तक रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के झालावाड़ में बोरवेल हादसा, 200 फीट गहरे बोरवेल में फंसा 5 साल का मासूम; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी