Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, शेखावाटी में लुढ़का पारा, इन इलाकों में जारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार 27-28 नवंबर को अजमेर, उदयपुर , जोधपुर और बाड़मेर सांभागोां में कहीं- कहीं पर वर्षा होने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Weather

Today Weather in Rajasthan: राजस्थान में उत्तरी तथा पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. सुबह की ओस और ठंडी हवाओं ने सर्दी का असर बढ़ा दिया है. इसके चलते जयपुर, धपुर और उदयपुर जैसे शहरों के तापमान में गिरावट देखी जा रही है, लेकिन शेखावाटी की तुलना में यहां स्थिति थोड़ी बेहतर है. मौसम विभाग के अनुसार 27-28 नवंबर को अजमेर, उदयपुर , जोधपुर और बाड़मेर सांभागोां में कहीं- कहीं पर वर्षा होने की संभावना जताई है.

 सीकर रहा सबसे ठंडा

पिछले 24 घंटों के तापमान की बात की जाए तो राज्य में मौसम शुष्क रहा.इसके तहत प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जालौर में 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा न्यूनतम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर में मात्र 5.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा राज्य में औसत आर्द्रता 30 से 70 प्रतिशत के बीच बनी रही. इसके अनुसार इस समय राज्य के शेखावाटी क्षेत्र व आसपास के जिलों में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. वहीं राज्य के बाकी अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर (सामान्य के आसपास) बना हुआ है.

राजस्थान के मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 11.9 डिग्री, भीलवाड़ा में 12.2 डिग्री, अलवर में 9.2 डिग्री, जयपुर में 12.8 डिग्री, पिलानी में 9.0 डिग्री, सीकर में 8.0 डिग्री, कोटा में 12.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 12.2 डिग्री, बाड़मेर में 15.0 डिग्री, जैसलमेर में 11.9 डिग्री, जोधपुर में 13.8 डिग्री, बीकानेर में 14.4 डिग्री, चूरू में 7.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 9.9 डिग्री, नागौर में 8.2 डिग्री, जालौर में 9.8 डिग्री, करोली में 10.0 डिग्री, दौसा में 8.4 डिग्री और झुंझुनूं में 10.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement

27 और 28 नवंबर को बारिश का अलर्ट

मौसम केंद्र, जयपुर के नए अपडेट के अनुसार, 27 और 28 नवंबर को एक नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से राजस्थान के कुछ हिस्सों में इस सप्ताह बूंदाबांदी हो सकती है. पूर्वी राजस्थान के अजमेर और उदयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर बादल छाए रह सकते हैं और हल्की वर्षा दर्ज होने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जोधपुर संभागों के कुछ क्षेत्रों में भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.

सुबह-शाम बढ़ेगी सर्दी

मौसम विभाग के मुताबिक, इस हल्की बारिश से स्थानीय तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है और सुबह-शाम की ठंडक में वृद्धि होने की संभावना है. इस प्रकार, अगले दो दिनों तक प्रदेश में मौसम की स्थिति हल्की अस्थिर बनी रह सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान: बीजेपी नेता ने छोटे भाई का गला काट मार डाला, फिर रच डाली मनगढ़ंत कहानी