Rajasthan Weather: गर्मी से टूटा 56 साल का रिकॉर्ड, 21 से ज़्यादा शहरों में पारा 40 के पार, IMD ने बताया कब मिलेगी राहत?

Rajasthan Weather Update: भीषण गर्मी ने अप्रैल के पहले सप्ताह में ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार 9 अप्रैल के बाद राहत मिलने की संभावना जताई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Weather

Rajasthan Heatwave Alert: राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है जहां अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है. लोग दिन में सूरज की तपिश का सामना करने से बच रहे हैं. भीषण गर्मी ने अप्रैल के पहले सप्ताह में ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. गर्मी पूरे राजस्थान में लू का कहर बरपा रही है. पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं. वहां पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में गर्मी ने 56 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राज्य में सबसे गर्म स्थान पश्चिमी राजस्थान का बाड़मेर दर्ज किया गया.

बाड़मेर में टूटा 56 साल का रिकॉर्ड

मौसम केंद्र (जयपुर) के अनुसार फिलहाल राज्य के अधिकतर भागों में अधिकतम तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है जो सामान्य से पांच से सात डिग्री सेल्सियस अधिक है.बीते 24 घंटों के तापमान की बात करें तो सोमवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  यह सामान्य से 6.8 डिग्री ज्यादा है। इसके अलावा  हनुमानगढ़ के सांगरिया में न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री रहा.

Advertisement
Advertisement

ये रहा मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान 

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 40.8 डिग्री, अलवर में 39.4 डिग्री, जयपुर में 40.7 डिग्री, सीकर में 39.5 डिग्री, कोटा में 42.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43.2 डिग्री, बाड़मेर में 45.6 डिग्री, जैसलमेर में 45.0 डिग्री, जोधपुर में 43.0 डिग्री, बीकानेर में43.3 डिग्री, चूरू में 42.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 41.7 डिग्री और माउंट आबू में 20 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement

9 अप्रैल के बाद मिल सकती है राहत

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिन तक राज्य में मौसम शुष्क रहने तथा तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. भीषण गर्मी व लू का सबसे ज्यादा असर आठ व नौ अप्रैल के दौरान बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा व जयपुर संभाग के अधिकांश इलाकों में देखने को मिलेगा. इस दौरान जोधपुर, बीकानेर व कोटा संभाग में कहीं-कहीं भीषण गर्मी पड़ सकती है. इसके बाद 10 और 11 अप्रैल से एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है. जिससे राज्य के पश्चिमी एवं उत्तरी भागों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन, आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी होने के आसार है. इसके कारण तापमान में दो-तीन डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: RGHS में करोड़ों का घोटाला...275 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस रद्द, चिकित्सा मंत्री बोले- डॉक्टर पर कार्रवाई; रडार पर 100 शिक्षक

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)