Rajasthan Weather: दिवाली के बाद राजस्थान के मौसम में घुलने लगी ठंड, 15.5 डिग्री तक लुढ़का तापमान

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दिवाली और भाई दूज के बाद लोगों के बाद हल्की सुबह- शाम की ठंड का स्तर बढ़ने लगा है.राज्य का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक पहुंच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan weather

Weather Today in Rajasthan: मरुधरा  में अब ठंड अपने पैर पसारने लगी है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हवा में नमी की मात्रा कम होती जा रही है. इसके चलते आने वाले दिनों में प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. न्यूनतम तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटे में सीकर प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा है. यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री तक जा लुढ़का है. 

मुख्य जिलों का तापमान ये रहा 

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटो में रविवार को अजमेर में तापमान 35.3 डिग्री, अलवर में 35.0 डिग्री, जयपुर में 35.0 डिग्री, सीकर में 33.0 डिग्री, कोटा में 36.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 36.2 डिग्री, बाड़मेर में 38.0 डिग्री, जैसलमेर में 38.2 डिग्री, जोधपुर में 36.7 डिग्री, बीकानेर में 36.2 डिग्री, चूरू में 36.1 डिग्री और श्रीगंगानगर में 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

गुलाबी नगरी में बढ़ने लगी ठंड 

अगर गुलाबी नगरी जयपुर के मौसम की बात करें तो सुबह और देर रात ठंडी हवाएं चलने लगी हैं. जिसके चलते रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 20.0 पर पहुंच गया. जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में जयपुर शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

इस बार होगा कड़ाके की ठंड से सामना 

मौसम विभाग के अनुसार दिवाली के बाद प्रदेश में हल्की ठंड दस्तक देने लगती है. इसके अनुसार नवंबर के दूसरे सप्ताह में प्रदेश में हल्की ठंड भी शुरू हो गई है. हालांकि, दिन में धूप खिलने से गर्मी का अहसास बना हुआ है. रात में हल्की ठंड महसूस की जा रही है. मौसम विभाग ने दिसंबर मध्य से जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है। ठंड कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan By Election: दक्षिणी राजस्थान की सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला, चौरासी बनी बीजेपी के लिए चुनौती!

Topics mentioned in this article