Weather Alert: राजस्थान में 3 दिन बादल गरज के साथ बारिश का अलर्ट, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

Weather Alert: मौसम विभाग ने आगामी दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में एक नए पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान में 3 बारिश का अलर्ट (फाइल फोटो)

Rajasthan Weather Alert: आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा राज्य के 6 जिलों के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार (28 फरवरी) को मेघगर्जन या वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर और बीकानेर में भी 27 और 28 फरवरी को मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान पश्चिमी विक्षोभ का असर  27 से 01 मार्च तक रहेगा. वहीं, बीते 24 घंटे की बात करें तो जालौर में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया. हालांकि, इस दौरान प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहा.

जालौर में सबसे अधिक 36.3 डिग्री तापमान

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार को जयपुर, जोधपुर, भरतपुर समेत कई जिलों में दिनभर बादल छाए रहे. जयपुर में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री, जैसलमेर में 34.6 डिग्री, बीकानेर में 32 डिग्री, बाड़मेर में 35.9 डिग्री सेल्सियस अधितम तापमान दर्ज किया गया है. इस दौरान जालौर में राज्य का सर्वाधिक तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस रहा है. वहीं, माऊंट आबू में 26 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. गंगानगर में 28 डिग्री, जोधपुर सिटी में 35.4 डिग्री, सिरोही में 34.3 डिग्री, झुंझुनूं में 30.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज हुआ.

Advertisement

तीन तक बारिश की प्रबल संभावना

ऐसे में बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभागों के शेखावाटी क्षेत्रों में 27 फरवरी से 01 मार्च तक मतलब तीन दिन मेघगर्जन के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बाकी अन्य हिस्सों में इस दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना है. बीकानेर और जयपुर संभागों के कुछ क्षेत्रों में 27 और 28 फरवरी को कहीं-कहीं हल्की बारिश की उम्मीद है. इसके अलावा राजस्थान में आगामी 2-3 दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में और 1-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की प्रबल संभावना है. 

Advertisement

2 मार्च से नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की उम्मीद

इसके अलावा जयपुर और भरतपुर संभागों में 01 मार्च को कहीं-कहीं हल्की बारिश की उम्मीद है. इस दौरान बीकानेर संभाग में भी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके बाद 03 मार्च तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत में 02 मार्च से नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश होने की उम्मीद है. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- Jaipur Traffic Advisory: भारी वाहनों की एंट्री बंद, ट्रैफिक डायवर्ट; 4 अस्थाई बस स्टैण्ड... REET परीक्षा पर जयपुर यातायात में बदलाव