Weather Alert: राजस्‍थान में 41 डिग्री के पार पहुंचा पारा, गर्म तेज हवाओं का अलर्ट; जानें अपने ज‍िले के मौसम का हाल

Rajasthan Weather: राजस्‍थान में आगामी एक सप्‍ताह मौसम शुष्‍क रहेगा. 27-28 मार्च को तापमान 2-4 डिग्री सेल्‍स‍ियस सेल्‍स‍ियस ग‍िरावट की संभावना है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्‍थान में गर्मी पड़ने लगी. अध‍िकतम तापमान 40 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस के पार पहुंच गया.

Rajasthan Weather: राजस्‍थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में आगामी 48 घंटे बादल छाए रहेंगे. पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर संभाग में आगामी 48 घंटो के दौरान अपेक्षाकृत तेज हवाएं 20-30  किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेंगी, ज‍िससे आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. 26 मार्च को राजस्‍थान का मौसम शुष्‍क रहा. सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.2 डिग्री सेल्‍स‍ियस  सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 15.1 डिग्री सेल्‍स‍ियस सेल्सियस र‍िकॉर्ड क‍िया गया. 

कहीं-कहीं हीटवेव की संभावना 

आगामी 24 घंटो में बाड़मेर, जोधपुर,जालौर और आसपास के जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्‍स‍ियस सेल्सियस से ऊपर दर्ज होने तथा कहीं-कहीं हीटवेव चलने की संभावना है. मौसम व‍िभाग के अनुसार बुधवार (26 मार्च) को अजमेर में 37.8 डिग्री सेल्‍स‍ियस सेल्‍स‍ियस, अलवर में 39.5 डिग्री सेल्‍स‍ियस, जयपुर में 38.2 डिग्री सेल्‍स‍ियस, सीकर में 37.2 डिग्री सेल्‍स‍ियस, कोटा में 38.9 डिग्री सेल्‍स‍ियस, चित्तौड़गढ़ में 40.5 डिग्री सेल्‍स‍ियस, बाड़मेर में 38.8 डिग्री सेल्‍स‍ियस, जैसलमेर में 37.8 डिग्री सेल्‍स‍ियस, जोधपुर में 37.8 डिग्री सेल्‍स‍ियस, बीकानेर में 38.0 डिग्री सेल्‍स‍ियस, चूरू में 39.6 डिग्री सेल्‍स‍ियस, श्री गंगानगर में 37.6 डिग्री सेल्‍स‍ियस और माउंट आबू में 28.5 डिग्री सेल्‍स‍ियस सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement
Advertisement

मुख्‍य ज‍िलों का न्‍यूनतम तापमान 

मौसम व‍िभाग के अनुसार अजमेर में न्‍यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्‍स‍ियस, अलवर में 17.5 डिग्री सेल्‍स‍ियस, जयपुर में 22.9 डिग्री सेल्‍स‍ियस, सीकर में 15.7 डिग्री सेल्‍स‍ियस, कोटा में 20.4 डिग्री सेल्‍स‍ियस, चित्तौड़गढ़ में 17.7 डिग्री सेल्‍स‍ियस, बाड़मेर 23.6 डिग्री सेल्‍स‍ियस, जैसलमेर में 22.2 डिग्री सेल्‍स‍ियस, जोधपुर में 19.4 डिग्री सेल्‍स‍ियस, बीकानेर में 23.9 डिग्री सेल्‍स‍ियस, चूरू में 19.6 डिग्री सेल्‍स‍ियस, श्री गंगानगर में 22.2 डिग्री सेल्‍स‍ियस और माउंट आबू में 13.2 डिग्री सेल्‍स‍ियस सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement

अगले 48 घंटों में फिर बदल सकता है मौसम 

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार राजस्‍थान के सीमावर्ती ज‍िलों में आज से मौसम पर‍िवर्तन का स‍िलस‍िला शुरू हो गया है. नए पश्‍च‍िमी व‍िक्षोभ के एक्‍ट‍िव होने से जोधपुर और बीकानेर संभाग में तेज हवाएं चलने की संभावना है.  अगले 48 घंटे में प्रदेश के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है.  हालांकि जोधपुर और बीकानेर संभाग को छोड़ प्रदेश के अन्य संभागों में मौसम साफ रहेगा, जहां तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी, पुलिस में मचा हड़कंप