Rajasthan Weather: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, 3 डिग्री तक चढ़ा पारा, अब बरसेंगी मावठ की बूंदें

जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्रों में 22 से 23 जनवरी के लिए बारिश का अलर्ट है. जयपुर और भरतपुर संभाग में 23-24 जनवरी को बारिश की संभावना है .

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिनभर बादल छाए रहने के चलते भी मौसम काफी प्रभावित हो रहा है.

Weather Update: प्रदेश में मौसम लगातार करवट ले रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाए हैं. बादलों के कारण तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. सभी जिलों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. करीब 1 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश में करौली में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा अलवर में 6.4, फतेहपुर में 6.5 डिग्री, दौसा में 7.4, नागौर और श्री गंगानगर में 7 डिग्री, माउंट आबू में  7.2 और लूणकरणसर में 6.9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

इस हफ्ते साल की पहली मावठ

वहीं, दिनभर बादल छाए रहने के कारण सूरज की धूप में थोड़ी कमी रही. इसलिए दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. विभाग के मुताबिक, 22 से 24 जनवरी के बीच प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश यानी मावठ की संभावना है. यह इस साल की पहली मावठ होगी.

इन संभागों में बारिश के आसार

जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्रों में 22 से 23 जनवरी को और जयपुर व भरतपुर संभाग में 23 से 24 जनवरी को बरसात की संभावना है. इस दौरान मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने का भी अलर्ट है. विभाग ने आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

राजधानी में मौसम का हाल

जयपुर में दिन में भी लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली है. राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 26.5 और न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दो दिनों में तापमान में खास परिवर्तन नहीं होगा. पिछले तीन दिन में जयपुर के न्यूनतम तापमान में करीब 6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, राजधानी में दिनभर बादल छाए रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः BJP अध्यक्ष के चुनाव के लिए कल नामांकन, CM भजनलाल-वसुंधरा समेत राजस्थान से 20 प्रस्तावक