Rajasthan Weather: राजस्थान में कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, फतेहपुर में पारा 4 डिग्री, कई इलाकों में छाए बादल

Weather Alert: मौसम विभाग के अनुसार, 22 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. जबकि 24 दिसंबर से उत्तरी हवाओं के असर से न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Fog and cold in Rajasthan: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सर्दी का दौर जारी है. विक्षोभ के चलते राज्य के कई इलाकों में कोहरे की चादर भी नजर आ रही है. शुक्रवार (19 दिसंबर) को पुनः उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में कहीं-कहीं कोहरा दर्ज किया गया है. हालांकि अन्य भागों में मौसम सामान्य दर्ज किया गया. भरतपुर संभाग व आसपास के क्षेत्र में शनिवार (20 दिसंबर) को भी सुबह के समय घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कुछ हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा. बाड़मेर में अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर में 4 डिग्री सेल्सियस रहा. 

अगले 3 दिन पश्चिमी राजस्थान में छाए रहेंगे बादल

विक्षोभ का असर अगले 3 दिन रहने की संभावना है. 22 दिसंबर तक पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. पूर्वानुमान है कि न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है. हालांकि, राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहेगा.

24 दिसंबर से बढ़ेगा ठंड का कहर

मौसम विभाग ने बताया कि 24 दिसंबर से उत्तरी हवाओं के असर से न्यूनतम तापमान में एक बार फिर दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. साथ ही 23 और 24 दिसंबर को राज्य के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः मदन दिलावर का शिक्षकों को आदेश, स्कूलों में विदेश सामान खरीदने पर 12 प्रतिशत ब्याज सहित होगी वसूली