Heatwave in Rajasthan: राजस्थान में मौसम काफी तेजी से बदलता नजर आ रहा है. कही बारिश तो कही लू का असर दिख रहा है. वहीं, थार में रेतीला तूफान दिख रहा है. जैसलमेर में देर रात रेतीले तूफान का प्रभाव आज सुबह भी देखने को मिला. डेजर्ट स्टॉर्म ने जैसलमेर को अपने आगोश में ले लिया. इस तूफान के चलते विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है. अलसुबह तो मानों कोहरे जैसा धुंधलापन था. इसके चलते घरों की छतों पर बने कमरों में धूल की परतें जम गई. ऐतिहासिक सोनार दुर्ग और नजदीकी शहरी इलाके से सामान्यत काफी दूरी तक दृश्यता रहती है. लेकिन इस तूफान ने काफी प्रभावित किया.
बाड़मेर में भी दिखा असर
जैसलमेर में शुक्रवार (24 मई) को अधिकतम तापमान 48 डिग्री पहुंच गया, जो इस सीजन का सबसे अधिक है. वहीं, देश में सबसे गर्म शहरों में दूसरे नंबर पर बाड़मेर रहा. आज (25 मई) भी हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. नौतपा के पहले दिन गर्मी का कहर जारी है.
बाड़मेर में रेतीले तूफान के चलते विजिबिलिटी काफी कम है.
इस बीच, बाड़मेर में सुबह से उमस और गर्मी से आमजन के हाल बेहाल हैं. आसमान में अचानक धूल का बवंडर छाया. हालांकि नौतपा से पहले ही पारा काफी बढ़ चुका है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 5 दिन तक गर्मी का रेड अलर्ट जारी कर रखा है.
27 मई तक दिन और रात में चलेगी हीटवेव
जैसलमेर जिले में 4-5 दिनों तक हीटवेव से राहत की संभावना नहीं है. अब दिन के साथ रात में भी हीटवेव चलेगी. मौसम विभाग ने शनिवार को हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगले कुछ दिन लू का प्रभाव तेज होगा और दिन के साथ रात में भी गर्म हवाएं चलेगी. कल 26 मई को ऑरेंज और 27 मई को हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना के बढ़ते मामलों पर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री का बयान, बेनीवाल के आंदोलन पर भी दी प्रतिक्रिया