राजस्थान में भीषण गर्मी, पिलानी में पारा 46 डिग्री के पार; कई जिलों में 5 दिन बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच उदयपुर में अचानक तेज आंधी के साथ ही बारिश हुई. जयपुर मौसम केंद्र ने बताया कि अगले 4-5 दिन तक बीकानेर, जोधपुर संभाग और शेखावाटी के कुछ हिस्सों में हीटवेव का दौर जारी रहने की संभावना है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान के कई जिलों में 5 दिन बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather: राजस्थान के अधिकतर इलाकों में भीषण गर्मी का दौरा जारी है. राज्य के अधिकतर हिस्सों में सुबह से ही गर्मी का दौर शुरू हो जाता है, जिससे देर शाम तक राहत नहीं मिलती. इसके चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है और लोग घरों में ही बंद रहने को मजबूर से हैं. सोमवार को लगातार दूसरे दिन झुंझनूं के पिलानी में सबसे अधिक 46.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. जो सामान्य से 5.0 डिग्री अधिक है. इसके बाद चूरू में 46 डिग्री, वनस्थली और बीकानेर में 45.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. 

उदयपुर में आंधी के साथ बारिश 

मौसम विभाग के मुताबिक, गंगानगर में 45.0 डिग्री, बाड़मेर में 44.7 डिग्री, झुंझुनू में 43.3 डिग्री और फतेहपुर में 43.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जयपुर में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस रहा. राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच उदयपुर में अचानक तेज आंधी के साथ ही बारिश हुई.

Advertisement

जयपुर मौसम केंद्र ने बताया कि अगले 4-5 दिन तक बीकानेर, जोधपुर संभाग और शेखावाटी के कुछ हिस्सों में हीटवेव का दौर जारी रहने की संभावना है. बीकानेर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं रात के समय उसम भरी गर्मी होने का अनुमान है. इसके अलावा जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 3-4 दिन तेज सतही धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है. 

Advertisement

बीकानेर संभाग में आंधी का अलर्ट

बीकानेर संभाग में 20-21 मई को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी चल सकती है. इसी तरह उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभागों के कुछ भागों में 19-25 मई को कहीं-कहीं मेघगर्जन होने, हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है.

Advertisement

मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं में 20-21 मई को मेघगर्जन या वज्रपात या आंधी का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में 22 मई को उमस भरी गर्मी का अनुमान है. इनमें चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर जैसे जिले शामिल हैं.  

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan Weather: राजस्थान में 45 डिग्री तक पहुंचा पारा, कहीं बारिश से राहत तो कहीं लू का कहर, इन जिलों में येलो अलर्ट

Rajasthan Weather: राजस्थान में इन जिलों को मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, IMD ने जारी किया धूल भरी आंधी के साथ बारिश का अलर्ट