Rajasthan Weather: राजस्थान में गर्मी का क़हर, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में जारी किया हीटवेव का रेड अलर्ट 

IMD Red Alert For Heat Wave: पश्चिमी राजस्थान के कई इलाक़ों में गर्मी अपना क़हर बरपा रही है. मौसम विभाग ने बीकानेर, जोधपुर और कोटा संभाग में अगले दो दिन हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में IMD ने हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है.

Heat Wave Alert In Rajasthan: राजस्थान में जैसे ही अप्रैल का महीना का शुरु हुआ, गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया. राजस्थान के कई इलाक़ों में तापमान 40 के पार चला गया. रविवार को राजस्थान के सरहदी ज़िले बाड़मेर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था. यह 26 साल में पहली बार था जब बाड़मेर में अप्रैल महीने में तापमान इतना चला गया. इसी बीच सोमवार को मौसम केंद्र जयपुर ने अगले दो दिन प्रदेश में हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने बताया है कि हीटवेव का सर्वाधिक असर 7 से 9 अप्रैल के दौरान बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और जयपुर संभाग के अधिकांश क्षेत्रों में रहने की प्रबल संभावना है. इस दौरान जोधपुर, बीकानेर कोटा संभाग में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव की प्रबल संभावना है.

Advertisement

Advertisement

मौसम विभाग ने एडवायज़री जारी करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में राज्य के पश्चिमी हिस्सों में गर्म हवाएं और तेज धूप हीटवेव जैसी स्थिति पैदा कर सकती हैं. मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने और लू से सावधानी बरतने की सलाह दी है.

Advertisement

हालांकि मौसम विभाग ने 9 अप्रैल के बाद गर्मी में थोड़ी राहत की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक़ राजस्थान के कुछ भागों में भयंकर गर्मी के बाद एक दो दिन राहत मिल सकती है. अनुमान के मुताबिक़ 10-11 अप्रैल को उत्तरी व पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन आंधी चलने की संभावना जताई जा रही है. 

यह भी पढ़ें - गर्मी शुरू होते ही राजस्‍थान में पानी का संकट, 5 क‍िलोमीटर पैदल चलकर पानी लाती हैं मह‍िलाएं