Rajasthan Weather IMD Alert: राजस्थान में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. सीकर, चूरू, फतेहपुर, माउंट आबू समेत कई जगहों पर पारा 10 से नीचे पहुंच गया है. वहीं, मंगलवार को प्रदेश में कई जगह हुई मावठ ने शीतलहर में और तेज़ी ला दी है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने प्रदेश में कई जगह बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है. ओलावृष्टि की संभावना से किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है.
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक राजस्थान में में 26 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसका सबसे ज़्यादा असर 27 दिसंबर को रहने तथा कुछ भागों में मेघगर्जन, बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है.
इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक़ 28 दिसंबर को कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने और बाकी अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, अगले दिन 29 दिसंबर से मौसम शुष्क होगा और कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने व तापमान में गिरावट होने की संभावना है.
14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
इसके अलावा ताजा मौसम अपडेट के मुताबिक मंगलवार 25 दिसंबर को पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के आसमान में बादल छाए रहेंगे. घना कोहरा छाया रहेगा. जिससे विजिबिलिटी काफी कम रहेगी. मौसम विभाग ने 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन 14 जिलों हनुमानगढ़, चूरू, जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, नागौर में 26 दिसंबर को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में गन्ना किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, CM भजनलाल ने 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया दाम