Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम फिर लेगा करवट, हीटवेव से मिलेगी राहत; इन हिस्सों में बरसेंगे बादल!

IMD Weather Forecast: मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बदलाव के साथ ही हीटवेव का असर कम होने लगेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कल से राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है.

Weather Update: राजस्थान में मौसम में कुछ दिन बदलाव नजर आ सकता है. पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के चलते मौसमी बदलाव होगा. आज (1 मई) हीटवेव का असर कम होने लगेगा और कल (2 मई) से राज्य में बारिश की शुरुआत हो सकती है. कुछ क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. लेकिन मौसम (Weather) के इस नए सिस्टम के सक्रिय होने से तापमान में 3-5 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है, जिससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. वहीं, अगले 2 दिन हल्की बारिश भी नजर हो सकती है. 2 और 3 मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश की संभवना है. 

पश्चिमी और उत्तरी भागों में अधिक होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में ज्यादा अधिक बारिश होगी, जबकि पूर्वी और दक्षिणी जिलों में बारिश की संभावना कम है. लेकिन बादल और तेज़ हवाएं वहां भी असर दिखा सकती हैं. राज्य में आंधी व बारिश की गतिविधियां 4 से 7 मई को भी जारी रहेंगी. 

Advertisement

जैसलमेर में पारा 46 डिग्री के पार पहुंचा

बीते दिन पूर्वी राजस्थान में गंगधार (झालावाड़) में 3 मिमी वर्षा दर्ज की गई और शेष राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य के जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं उष्ण लहर दर्ज की गई. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान बीकानेर में 29.8 डिग्री दर्ज किया गया.  

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में जातिगत जनगणना से किसका होगा फायदा? जानें सामाजिक और सियासी असर

Topics mentioned in this article