Rajasthan Weather: 15 सितंबर के बाद एक बार फिर होगी मानसून की वापसी, राजस्थान में भी दिखेगा असर

Weather News: मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Monsoon returns to Rajasthan: राजस्थान में भारी बारिश का दौर थम चुका है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य के अधिकांश भागों में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि 15 सितंबर के बाद एक बार फिर बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून 15 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से वापसी शुरू कर सकता है. 15 सितंबर के आसपास पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं.

5 साल में पहली बार जल्दी आया मानसून

मानसून आमतौर पर एक जून तक केरल में दस्तक देता है और आठ जुलाई तक पूरे देश में फैल जाता है. यह 17 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से वापसी शुरू करता है और 15 अक्टूबर तक पूरी तरह से लौट जाता है.

इस साल, मानसून 8 जुलाई की सामान्य तिथि से 9 दिन पहले ही पूरे देश में पहुंच गया था. 2020 के बाद पहली बार पूरे देश में इतनी जल्दी मानसून की बारिश शुरू हो गई थी. 2020 में मानसून 26 जून तक पूरे देश में पहुंच चुका था. इस साल, मानसून 24 मई को केरल पहुंचा था, जो 2009 के बाद से भारत में इसका सबसे जल्दी आगमन था. 2009 में मानसून ने 23 मई को केरल में दस्तक दी थी.

पिछले कुछ दिन से बारिश से राहत

आईएमडी ने अतिरिक्त बारिश के लिए मानसून की सक्रिय स्थिति को जिम्मेदार बताया है और पश्चिमी विक्षोभ की भूमिका रही, जिससे क्षेत्र में वर्षा में वृद्धि हुई. हालांकि बीते 3-4 दिन से राजस्थान में भारी बारिश का दौर थम गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जयपुर के कचौरी व्यापारी का बैंक अकाउंट फ्रीज... कोर्ट ने RBI और केंद्र से मांगा जवाब, चौंकाने वाला है मामला