Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश के बाद अब राज्य में मानसून की सुस्ती के चलते उमस और गर्मी फिर बढ़ गई है. लेकिन मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में मौसम धीरे-धीरे बदल सकता है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अगले एक हफ्ते तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में भारी गिरावट आएगी. खासकर पश्चिमी राजस्थान में बारिश का दौर लगभग थमता नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 8 से 12 अगस्त के बीच भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है.
गर्मी से बेहाल श्रीगंगानगर
मौसम विभाग के 24 घंटे के अपडेट के अनुसार, गुरुवार को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की वर्षा दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 38.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 35 से 60 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को अजमेर में 23.2 डिग्री, अलवर में 24.9 डिग्री, जयपुर में 25.8 डिग्री, पिलानी में 24.0 डिग्री, सीकर में 24.5 डिग्री, कोटा में 25.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.8 डिग्री, बाड़मेर में 27.0 डिग्री, जैसलमेर में 25.3 डिग्री, जोधपुर में 25.7 डिग्री, बीकानेर में 27.4 डिग्री, चूरू में 25.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 28.2 डिग्री, नागौर में 25.5 डिग्री, डूंगरपुर में 24.7 में डिग्री, जालौर में 27.0 डिग्री, सिरोही में 20.1 डिग्री, करौली में 26.5 डिग्री और दौसा में 25.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
8 से 12 अगस्त तक इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 8 से 12 अगस्त के बीच भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. हालांकि, अगले 3-4 दिनों में राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बेहद कम है. लेकिन 11 और 12 अगस्त के दौरान भरतपुर और जयपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां फिर से सक्रिय हो सकती हैं.
15 से 21 अगस्त तक फिर सक्रिय हो सकता है मानसून
इसके अलावा जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, 15 से 21 अगस्त के बीच मानसून फिर से सक्रिय होने की संभावना है. जिसके तहत अगस्त के दूसरे सप्ताह में राज्य के दक्षिणी जिलों- डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ सहित कई इलाकों में सामान्य से अधिक बारिश की उम्मीद है. वहीं, शेष हिस्सों में भी सामान्य वर्षा होने का अंदेशा जताया गया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र, कोचिंग रेगुलेशन समेत कई अहम विधेयकों पर रहेगा फोकस