Rajasthan Weather: राजस्थान में माउंट आबू से भी ठंडा नागौर, पारा -1.3 डिग्री पहुंचा; प्रदेश में बारिश का अलर्ट

नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते 26 और 27 जनवरी को बारिश की संभावना है. बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, कोटा और अजमेर संभागों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

राजस्थान के कई हिस्सों में भीषण ठंड का दौर जारी रहा. उत्तरी हवाओं के प्रभाव से पारा काफी गिर गया है. रविवार (25 जनवरी) को नागौर में न्यूनतम माइनस 1.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जबकि हिल स्टेशन माउंट आबू में तापमान 2.9 डिग्री है. मौसम विभाग ने बताया कि 26 और 27 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसके प्रभाव से 26 जनवरी को दोपहर बाद पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

राज्य के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति

आईएमडी के जयपुर केंद्र के अनुसार, तापमान में फिलहाल बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि, शेखावाटी क्षेत्र और राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है.

26 और 27 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इससे आज (सोमवार) दोपहर बाद पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, 27 जनवरी को भी पश्चिमी विक्षोभ का अधिक प्रभाव देखने को मिल सकता है. बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, कोटा और अजमेर संभागों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

कई हिस्सों में पारा 10 डिग्री से नीचे

राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. राज्य की राजधानी जयपुर में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते दिन चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री, फतेहपुर में 0.7 डिग्री, पाली में 1 डिग्री, लूणकरणसर में 1.3 डिग्री, दौसा में 1.7 डिग्री, झुंझुनू में 2.3 डिग्री और चूरू में 2.6 डिग्री पहुंच गया.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः ट्रैफिक डायवर्ट, सड़कें बंद; पार्किंग की जगह तय, जयपुर में गणतंत्र दिवस पर बदला यातायात सिस्टम