Rajasthan Weather: राजस्थान के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट 

मौसम विभाग ने झुंझुनूं और अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग की चेतावनी के अनुसार जिले में मेघगर्जन के साथ वज्रपात, ओलावृष्टि तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rain and hailstorm in Rajasthan: राजस्थान में मौसम ने नई करवट ली है. सर्दी के बीच अब बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई है. झुंझुनूं जिले के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. बदले मौसम के चलते जिले में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिली, जिससे ठंड बढ़ गई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई. सबसे अधिक असर सूरजगढ़ उपखंड के कुलोठ एवं आसपास के इलाकों में देखने को मिला. यहां हल्की ओलावृष्टि हुई.

ओलों का आकार छोटा रहा, लेकिन इससे मौसम में ठंडक बढ़ गई. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार यह हल्की बारिश रबी फसलों, विशेषकर गेहूं और सरसों के लिए लाभकारी मानी जा रही है, क्योंकि इससे मिट्टी में नमी बढ़ेगी और फसलों की बढ़वार को लाभ मिलेगा.

यह रहेगा प्रदेश में मौसम का हाल 

क्षेत्रवार देखें तो पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिले जैसे जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर और जालोर जिलों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है. मध्य राजस्थान के कुछ जिलों में ठंड, कोहरा या हल्की मौसमीय गतिविधियों को लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता है. वहीं पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश, तेज हवाएँ और कोहरे जैसी स्थितियाँ बन सकती हैं, इसलिए लोगों को तैयार और सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

वहीं ओलावृष्टि के चलते कुछ किसानों की चिंता भी बढ़ी है, हालांकि फिलहाल किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है.

Advertisement

मौसम विभाग ने झुंझुनूं और अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग की चेतावनी के अनुसार जिले में मेघगर्जन के साथ वज्रपात, ओलावृष्टि तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.