Rajasthan News: मौसम विभाग ने पाली, अजमेर, नागौर और आसपास के क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. गुरुवार शाम जारी तात्कालिक चेतावनी के अनुसार इन जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन और तेज हवा चलने की संभावना है. हवा की गति बीस से तीस किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है. विभाग ने आशंका जताई है कि कुछ इलाकों में बौछारें या हल्की बारिश भी हो सकती है.
चेतावनी में कहा गया है कि मेघगर्जन की स्थिति में लोग सुरक्षित स्थान पर रहें और पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचें. बिजली गिरने की स्थिति में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को प्लग से हटाने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने लोगों से तीन घंटे तक सतर्क रहने और मौसम की स्थिति पर नजर बनाए रखने की अपील की है.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को अजमेर में 11.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 13.2 डिग्री, अलवर में 6.5 डिग्री, जयपुर में 11.6 डिग्री, पिलानी में 7.0 डिग्री, सीकर में 4.0 डिग्री, कोटा में 14.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 13.4 डिग्री, बाड़मेर में 14.9 डिग्री, जैसलमेर में 12.9 डिग्री, जोधपुर में 13.6 डिग्री, बीकानेर में 13.2 डिग्री, चूरू में 5.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 8.7 डिग्री, नागौर में 5.2 डिग्री, जालौर में 13.0 डिग्री, सिरोही में 13.3 डिग्री, फतेहपुर (सीकर) में 2.9 डिग्री, करौली में 7.1 डिग्री, दौसा में 6.5 डिग्री और झुंझुनूं में 7.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- SIR अभियान ने 45 साल पहले खोए बेटे को मिलाया, 1300 किलोमीटर दूर जी रहा था गुमनाम जिंदगी