Rain in Jhalawar: झालावाड़ जिले में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे मौसम का मिज़ाज पूरी तरह बदल गया है. कभी तेज धूप तो कभी झमाझम बारिश के कारण लोगों को दिनभर मौसम के मूड का अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग ने झालावाड़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और चेतावनी दी है कि आगामी 3 अक्टूबर तक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव जारी रह सकता है. ऐसे में जिले के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.
इधर, किसानों की चिंता बढ़ी
बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और आमजन को गर्मी से राहत मिली है. वहीं दूसरी ओर खेतों में पड़ी फसलें अब पानी में भीगने से खराब होने लगी हैं. हालांकि लगातार हो रही बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है, जिनकी फसल कटाई के बाद खेतों में पड़ी थी.
मानसून के अंतिम दौर में सक्रिय रहेगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल मानसून के अंतिम दौर में यह पश्चिमी विक्षोभ कुछ दिनों तक सक्रिय रहेगा. मौसम के इस अचानक बदलाव से दिन और रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा रही है. जिले में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर यूं ही चलता रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने नागरिकों और किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ेंः कहानी राजस्थान की बहू अंजू यादव, 4 बार नौकरी लगी फिर बनीं DSP; पति की मौत भी इरादे नहीं तोड़ पाई