Rajasthan Weather: मानसून की विदाई के बाद भी जारी है बारिश का दौर, राजस्थान के इन हिस्सों में अगले 2-3 दिन बरसेंगे बादल

Rain in Rajasthan: बीते दिन (19 सितंबर) उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में भी भारी बारिश दर्ज की गई. अगले कुछ दिन पूर्वी राजस्थान समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो.

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान मानसून की विदाई लगभग हो चुकी है,लेकिन कुछ जिलों में बारिश जारी है. जबकि अगले 2-3 दिन के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. उदयपुर में बीते 24 घंटो के दौरान अति भारी बारिश हुई. बीते दिन (19 सितंबर) सर्वाधिक बारिश 117 मिलीमीटर बारिश मावली (उदयपुर) में हुई. इसी दौरान राज्य के कुछ अन्य स्थानों पर भी हल्की से मध्यम बारिश हुई. जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. नए परिसंचरण तंत्र के कारण चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में भी भारी बारिश दर्ज की गई.

इन हिस्सों में 22 सितंबर तक बारिश की संभावना 

चूरू में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस तंत्र का प्रभाव 22 सितंबर तक भरतपुर, कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.  

किसानों की बढ़ी परेशानी

इस बारिश ने पूर्वी राजस्थान के किसानों की चिंता बढ़ा दी है. शुक्रवार शाम गंगापुर सिटी और वजीरपुर क्षेत्र के आसपास तेज बारिश हुई. किसानों के सामने परेशानी यह है कि खरीफ की फसल बाजरा पक कर तैयार है और किसान इसकी कटाई में लगा हुआ है. ज्यादातर किसानों ने बाजरा काटकर खेतों में सूखने के लिए छोड़ रखा है. ऐसे में कल शाम लौटते मानसून की बारिश से खेत में कटी पड़ी बाजरे की फसल की बालियां भीग गई. बारिश इतनी तेज थी कि खेतों में फसल तैरने लगी. सबसे ज्यादा नुकसान वजीरपुर उपखंड सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिला. 

Advertisement

बाजरे की कटाई का काम रुका

किसानों ने बताया कि बारिश की वजह से बाजरे की कटाई का काम रुक गया है और जो फसल काटी गई थी, वह भी भीगकर बर्बाद हो गई. खेतों में पानी भरने से कटी हुई बाजरे की बालियां पानी में तैरने लगीं है, जिससे फसल में बड़ा नुकसान हुआ है. इस बारिश की वजह से या भीगने की वजह से बाजरा काला पड़ने की आशंका है, जिसे मंडी में खरीददार नहीं मिलता है.  

यह भी पढ़ेंः SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक, एक और प्रोबेशनर उपनिरीक्षक को SOG ने गिरफ्तार किया

Topics mentioned in this article